शिशु का सिर मिला , धड़ की तलाश में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद । छह माह के शिशु का कटा हुआ सिर मिलने से क्षेत्र में दहशत निर्माण हो गया है। घटना तेलंगाना के आदिलाबाद जिला केंद्र में सामने आई है। शहर के मावला के पास मंगलवार की सुबह शिशु का कटा हुआ सिर एक बंद थैली में पाया गया। धड़ की तलाश पुलिस कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुबह कचरा बिनने वालों की नजर एक शिशु के सिर पर गई। सिर से धड़ अलग था। अज्ञात आरोपियों ने शिशु की हत्या कर दी। इसके बाद उसके सिर को थैली में बंद करके सड़क किनारे फेंक दिया। सुबह कचरा चुनने वालों ने थैली में शिशु के सिर के बारे में गांव वालों को बतायी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। लेकिन आसपास उन्हें कोई धड़ दिखाई नहीं दिया। उन्होंने शिशु के सिर को पोस्टमार्टम के लिए शहर के रिम्स भेज दिया है। साथ ही शिशु के धड़ की तलाशी में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से परिसर में सनसनी फैल गई है।
Created On :   21 May 2019 3:58 PM IST