भारत सरकार के स्वास्थ्य सलाहाकार पहुँचे एल्गिन अस्पताल

व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के दिए निर्देश, मिडवाइफाइरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की प्रगति की समीक्षा भारत सरकार के स्वास्थ्य सलाहाकार पहुँचे एल्गिन अस्पताल

डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. एसके सिकधर ने रविवार को जिले में चल रहे राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम और लक्ष्य कार्यक्रम की समीक्षा की। एल्गिन अस्पताल में पहुंचकर उन्होंने इन दोनों कार्यक्रमों के अंतर्गत हुए कार्यों को देखा। इसके साथ ही उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के तहत एल्गिन अस्पतान में बन रहे देश के पहले मिडवाइफाइरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की प्रगति की समीक्षा भी की। समय सीमा पूरी हो जाने बाद भी इंस्टीट्यूट शुरू होने की स्थिति में नहीं है, ऐसे में उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल के लेबर रूम के ही एक हिस्से को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाए। वहीं स्टूडेंट्स की कक्षाएं अस्पताल परिसर में मौजूद नर्सिंग हॉस्टल में लीं जाएं। डॉ. सिकधर विक्टोरिया अस्पताल भी गए। इंस्टीट्यूट में पढऩे वाली छात्राएं यहां स्थिति नर्सिंग हॉस्टल में रहेंगी, लेकिन नर्सिंग हॉस्टल का काम भी ढीला चल रहा है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश डॉ. सिकधर ने दिए। एल्गिन अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी भी ली और मरीजों की काउंसलिंग के बारे में पूछा। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे परिवार नियोजन के नवीन साधनों, दवाओं और इंजेक्शनों के उपयोग पर जोर दिया। इसके साथ ही महिला नसबंदी के लिए एलटीटी और मिलीलेप करने पर भी जोर दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, एल्गिन अधीक्षक डॉ. आरके खरे, डॉ. भावना मिश्रा, डॉ. रश्मि कुररिया समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
 डॉ. सिकधर ने अस्पताल में प्रसूताओं से उनका फीडबैक भी लिया। बता दें कि मिडवाइफरी इंस्टीट्यूट बनाने का उद्देश्य सामान्य प्रसव का बढ़ावा देने के साथ मातृत्व स्वास्थ्य को बेहतर करना है।

 

Created On :   10 Oct 2021 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story