चलित अस्पताल सेवा से एक हजार मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच

Health check-up of one thousand patients with mobile hospital service
चलित अस्पताल सेवा से एक हजार मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच
पन्ना चलित अस्पताल सेवा से एक हजार मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच

  डिजिटल डेस्क पन्ना। विगत दिनों कलेक्टे्रट परिसर पन्ना से जेकेसेम सेंट्रल लिमिटेड द्वारा चलित अस्पताल का शुभारंभ किया गया था। जिसे प्रारंभ हुए लगभग 15 दिन हो गए हैं। इन पन्द्रह दिनों में अमानगंज व सिमरिया तहसील के लगभग 20 गांव में निर्धारित रूट अनुसार चलित अस्पताल की सेवा प्रदान की गई। जिसमें लगभग 1000 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया और लगभग चालीस हजार रूपए की निशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस चलित अस्पताल के शुरू होने से ग्रामवासी काफी उत्साहित हैं और अब उन्हें छोटे-मोटे इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ता और उनके ग्राम में ही निशुल्क चिकित्सा एवं दवा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 

Created On :   7 Feb 2022 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story