- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विकासखण्ड स्तर पर 18 अप्रैल से...
विकासखण्ड स्तर पर 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेले होंगे आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पन्ना जिले में विकासखण्ड स्तर पर १८ अप्रैल से २२ अप्रैल तक स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जायेगें। १८ अप्रैल को स्वास्थ्य मेले की शुरूआत अजयगढ़ ब्लॉक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से होगी दिनांक १९ अप्रैल को पवई विकासखण्ड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई में, २० अप्रैल को शाहनगर विकासखण्ड के मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में, २१ अप्रैल को गुनौर विकासखण्ड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुनौर तथा दिनांक २२ अप्रैल को पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में स्वास्थ्य मेले के आयोजन की तिथियां निधारित की गई है। स्वास्थ्य मेंले के आयोजनों की व्यवस्थाओं और तैयारियों कें संबंध में आज १३ अप्रैल को जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में अंतरविभागीय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आयोजन हेतु बनाई गई कार्य योजना एवं रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर द्वारा मेले के आयोजन के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के लिए ब्लॉक और सेक्टरवार लक्ष्य निर्धारित करें। मेला में स्टॉल की बेहतर व्यवस्था होना चाहिए। स्वास्थ्य मेला के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता के माध्यम से डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को स्वास्थ्य मेला के बारे में जरूरी जानकारी देने के साथ ही तिथि और स्थान के बारे में अवगत कराया जाए। सीएमएचओ को मेडिकल कॉलेज और संभागीय कार्यालय स्तर से समन्वय कर अन्य जिलों से भी चिकित्सकों को बुलाने तथा स्वास्थ्य विभाग के वाहनों में जागरूकता संबंधी बैनर लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने शिशु, नवजात शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी के लिए किए जा रहे कार्यों और आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा भी की। सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी बीमारियों की जांच की जाएगी। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा। पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी स्वास्थ्य मेला में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए हितग्राहियों को आधार से लिंक मोबाइल नम्बर और समग्र आईडी के साथ स्वास्थ्य मेला में उपस्थित होना जरूरी है।
Created On :   14 April 2022 3:40 PM IST