- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्वस्थ्य हुए कोरोना पीडि़त को रख...
स्वस्थ्य हुए कोरोना पीडि़त को रख दिया संदिग्धों के साथ - दूसरे दिन सुधारी भूल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक ओर प्रशासनिक-पुलिस अमला कोरोना संक्रमण को रोकने दिन-रात एक किए हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस मामले में जरा भी गंभीर नहीं दिख रहे। सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित अंधेरदेव निवासी मनोज साहू को स्वस्थ होने के बाद मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई। उसे घर में परिवार से अलग 14 दिन क्वारेंटाइन में रहने कहा गया था। मनोज के घर में एक ही कमरा है, इसकी जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को मिली तो उसे सुखसागर के आइसोलेशन वार्ड में उन संदिग्धों के बीच भेज दिया जो संक्रमित लोगों के सीधे संपर्क में रहे हैं, इन संदिग्धों की सैंपलिंग होनी है। यदि इनमें से एक भी पॉजिटिव आया तो मनोज के फिर से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा।
इस संबंध मेंं आज कलेक्टर जबलपुर ने बताया कि शहर में चूकि मनोज साहू का एक ही कमरे का मकान है अत: उसे सुखसागर के अलग वार्ड में रखा गया था और आज दसे उसके गांव बरेला भेज दिया गया जहां उसके रहने की पर्याप्त व्यवस्था है । पहले संक्रमित मिले सुहागन आभूषण के संचालक मुकेश अग्रवाल का कर्मचारी मनोज उनके संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ था। 23 मार्च को उसके संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसका इलाज मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था। 14 दिन के इलाज के बाद पहला रिपीट सैंपल पॉजिटिव ही आने के बाद उसे पाँच दिन और रखने के बाद कराए गए दोनों सैंपल निगेटिव होने पर सोमवार को छुट्टी दी गई। घर जाने के बाद उसे परिवार से अलग 14 दिन क्वारेंटाइन में रहना था, लेकिन एक ही कमरे के घर में पत्नी व बच्चे के बीच यह संभव नहीं था। इसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उसे सुखसागर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर भिजवा दिया। यहाँ पहले से ही इंदौर से आए कोरोना संक्रमित कैदी के संपर्क में रहे पुलिस कर्मी तथा एक अन्य पॉजिटिव गुहा जी के परिवार वाले हैं जिनकी सैंपलिंग होनी है।
Created On :   14 April 2020 2:49 PM IST