फडणवीस के शपथ-पत्र प्रकरण में सुनवाई शुरू
डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर चुनावी शपथ-पत्र में झूठी जानकारी देने का आरोप लगाती अधिवक्ता सतीश उके की अर्जी पर सोमवार को जेएमएफसी न्यायालय में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सतीश उके को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए युक्तिवाद करने की अनुमति दी। ईडी के एक मामले में उके मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। ऐसे में उन्होंने कुछ दिनों पूर्व कोर्ट से वीडियो कांफ्रेसिंग से युक्तिवाद की विनती की थी। सोमवार को सुनवाई में फडणवीस के वकीलों ने कोर्ट में दलील दी कि इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिवक्ता सुनवाई के लिए आने वाले हैं, लिहाजा उन्हें और समय दिया जाए। इस पर उके ने आपत्ति लेते हुए फडणवीस पर जान-बूझ कर सुनवाई टालने का आरोप लगाया। मामले में सभी पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद कोर्ट ने 16 फरवरी तक सुनवाई स्थगित कर दी। दरअसल उके का फडणवीस पर आरोप है कि उन पर वर्ष 1996 और 1998 में दो आपराधिक मामले दर्ज हुए थे। दोनों मामले में उन्होंने अदालत से जमानत ली थी, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में दावेदारी नामांकन भरते वक्त उन्होंने इन दो प्रकरणों की जानकारी नहीं दी। ऐसे में उके ने इस विषय पर जेएमएफसी न्यायालय में याचिका दायर कर फडणवीस पर कार्रवाई का आदेश देने की प्रार्थना की है।
Created On :   24 Jan 2023 3:33 PM IST