- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पूर्व गृहमंत्री देशमुख के बेटे...
पूर्व गृहमंत्री देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख कीअग्रिम जमानत पर 8 जून को सुनवाई
By - Bhaskar Hindi |24 May 2022 6:29 AM IST
मनी लांड्रिंग पूर्व गृहमंत्री देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख कीअग्रिम जमानत पर 8 जून को सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में आरोपी पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख के अग्रिम जमानत आवेदन पर अब 8 जून को सुनवाई रखी है। ऋषिकेश के वकील अनिकेत निकम ने यह जानकारी दी है। मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए ऋषिकेश ने कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया है। आवेदन में देशमुख के बेटे ने कहा है कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। उन पर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं। इसलिए उन्हें इस मामले में गिरफ्तारी से राहत दी जाए। पिछले दिनों ईडी ने इस मामले को लेकर विशेष अदालत मे देशमुख के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। जिसमें ऋषिकेश को भी आरोपी बताया गया है।
Created On :   24 May 2022 11:58 AM IST
Next Story