भाजपा विधायक नाईक के जमानत आवेदन पर 27 अप्रैल को सुनवाई, फिलहाल राहत नहीं

Hearing on bail application of BJP MLA Naik on April 27, no relief at present
भाजपा विधायक नाईक के जमानत आवेदन पर 27 अप्रैल को सुनवाई, फिलहाल राहत नहीं
मुश्किलें बढ़ी भाजपा विधायक नाईक के जमानत आवेदन पर 27 अप्रैल को सुनवाई, फिलहाल राहत नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने से जुड़े कथित मामले में पुलिस की जांच के घेरे में आए भाजपा विधायक गणेश नाईक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। गुरुवार को इस मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए नाईक ने ठाणे कोर्ट में अग्रिम जमानत आवेदन दायर किया है। किंतु कोर्ट ने नाईक को फिलहाल कोई राहत देने की बजाय उनके आवेदन पर 27 अप्रैल को सुनवाई रखी है। नई मुंबई के ऐरोली विधानसभा क्षेत्र से विधायक नाईक के खिलाफ एक महिला ने डराने-धमकाने व दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन में डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया गया है और नेरुल पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।  जमानत आवेदन में नाईक ने कहा है कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। और खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है। 


 

Created On :   22 April 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story