- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परिसीमन मामले पर सुनवाई अब एक...
परिसीमन मामले पर सुनवाई अब एक सप्ताह बाद - ट्रांसफर होकर आईं याचिकाएं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश की नगरीय निकायों में प्रस्तावित परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिकाएं इन्दौर व ग्वालियर खण्डपीठों से ट्रांसफर होकर मुख्यपीठ जबलपुर आ गई हैं। मंगलवार को जस्टिस संजय यादव और जस्टिस अतुल श्रीधरन की युगलपीठ ने परिसीमन से जुड़ीं सभी 30 याचिकाओं पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए मुलतवी कर दी। अब सभी याचिकाओं पर सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।
गौरतलब है कि भोपाल के विकास बोंडरिया ने एक जनहित याचिका दायर करके भोपाल कलेक्टर द्वारा 9 अक्टूबर 2019 को एक अधिसूचना जारी करके वहां पर (भोपाल में) दो नगर निगम बनाए जाने का प्रावधान किया था। याचिका में भोपाल कलेक्टर की अधिसूचना को क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए उसे रद्द किए जाने की प्रार्थना की गई है। उक्त याचिका के विचाराधीन रहते हाईकोर्ट की इन्दौर और ग्वालियर खण्डपीठ में भी याचिकाएं दायर हुईं। चूंकि सभी मामले परिसीमन से जुड़े थे इसलिए उनकी सुनवाई एकसाथ किए जाने को लेकर सभी याचिकाएं इन्दौर व ग्वालियर खण्डपीठ से मुख्यपीठ में ट्रांसफर की गईं हैं। मामलों पर मंगलवार को युगलपीठ ने सभी 30 याचिकाओं पर एक सप्ताह बाद सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   4 Dec 2019 1:50 PM IST