- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शाम के समय होटल खोलने की अनुमति न...
शाम के समय होटल खोलने की अनुमति न होने से हो रहा भारी नुकसान, समय सीमा बढ़ाने की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। होटल व्यवसायियों के प्रमुख संगठन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया (एचआरएडब्ल्यूआई) ने महाराष्ट्र सरकार से राज्य में होटल उद्योग के लिए राहत देने का अनुरोध किया है। एचआरएडब्ल्यूआई का कहना है कि शाम 4 बजे के बाद होटल-रेस्टोरेंट न खोलने की अनुमति से भारी नुकसान हो रहा है। क्योंकि कोरोना संकट के चलते अभी भी बहुत से कार्यालयों में वर्क फ्राम होम चल रहा है। ऐसे में सिर्फ शाम को रेस्टोरेंट संतोषजनक धंधा कर सकते हैं।
एसोसिएशन ने राज्य सरकार से कहा है कि जिन शहरों और जिलों में बहुत कम कोविड 19 मामलों हैं,वहां पर बिना प्रतिबंध के रेस्टोरेंट संचालित करने के लिए समय बढाया जाए। एसोसिएशन के अनुसार लेवल 1 या 2 के अंतर्गत आने वाले रेस्तरां को संबंधित लाइसेंस के तहत नियमित समय के अनुसार संचालित करने की अनुमति दी जाए। एचआरएडब्ल्यूआई ने कहा है कि रेस्तरां को शनिवारऔर रविवार सहित सप्ताह के दौरान सुबह 7 बजे से रात 12:30 बजे के ततक चलाने की अनुमति दी जाए।
एचआरएडब्ल्यूआई के अध्यक्ष शेरी भाटिया ने कहा कि होटल-रेस्टोरेंट के लगातार बंद होने के कारण यहां काम करने वाले बड़ी संख्या में लोग इस व्यवसाय से दूर जा रहे हैं या कम वेतन वाली नौकरियों को स्वीकार कर रहे हैं। होटल उद्योग के लिए लिए यह स्थिति बहुत ही खतरनाक है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि रेस्टोरेंट को
शनिवार और रविवार सहित सप्ताह के दौरान सुबह 7 बजे से रात 12:30 बजे तक या उनके लाइसेंस में उल्लिखित समय के अनुसार खुला रहने दें। एचआरएडब्ल्यूआई के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप शेट्टी ने कहा कि "रेस्टोरेंट सभी अनिवार्य प्रतिबंधों का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता पर काम कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि अपने कार्यकारी समय के दौरान किसी भी समय रेस्टोरेंट में भीड़ नहीं होती है। अब कार्यकारी का समय चाहे सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच हो या सुबह 7 बजे से रात12:30 बजे के बीच, रेस्तरां में अपनी आधी क्षमता में ही बैठने की अनुमति है। रेस्टोरेंट के लिए घंटों में वृद्धि का मतलब यह नहीं है कि एक रेस्टोरेंट की क्षमता में वृद्धि होगी। हम सरकार को आश्वस्त करते हैं कि केवल इस समय छूट के कारण कोरोना के मामलों में कोई वृद्धि नहीं होगी।
Created On :   18 July 2021 7:02 PM IST