आफत की बारिश : मुंबई में टूटा 46 साल का रिकार्ड- कई इलाके हुए जलमग्न, रुकी हाईकोर्ट में सुनवाई

Heavy rain : 46-year record broken in Mumbai, many areas submerged
आफत की बारिश : मुंबई में टूटा 46 साल का रिकार्ड- कई इलाके हुए जलमग्न, रुकी हाईकोर्ट में सुनवाई
आफत की बारिश : मुंबई में टूटा 46 साल का रिकार्ड- कई इलाके हुए जलमग्न, रुकी हाईकोर्ट में सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में हुई मूसलाधार बरसात ने पिछले 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोलाबा इलाके में 24 घंटे में 332 मिलीमीटर जबकि उपनगर सांताक्रूज में 162 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि गुरुवार सुबह से बरसात का जोर थोड़ा कम हुआ लेकिन दिनभर रुक-रुक कर बारिश हुई। महानगर के हालात का जायजा लेने शहर में निकले मनपा कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा की कोलाबा नरीमन पॉइंट और मरीन ड्राइव समय 4 वार्डों में सिर्फ 4 घंटों में 300 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई जो अभूतपूर्व है।

Created On :   6 Aug 2020 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story