वडेट्टीवार की हिदायत- नुकसान का पंचनामा सतर्कता से करें

Heavy rain - Vadettiwars instruction - do the Panchnama of the damage with caution
वडेट्टीवार की हिदायत- नुकसान का पंचनामा सतर्कता से करें
अतिवृष्टि वडेट्टीवार की हिदायत- नुकसान का पंचनामा सतर्कता से करें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के आपदा प्रबंधन, मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि राज्य में स्थानीय प्रशासन अतिवृष्टि से हुए नुकसान का पंचनामा सतर्क होकर करें। जिससे कि आपदा प्रभावित मदद से वंचित न रहने पाए। गुरुवार को वडेट्टीवार ने राज्य के अतिवृष्टि प्रभावित जिलों की स्थिति को लेकर बैठक की। इसमें राज्य के सभी विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए। वडेट्टीवार ने खेती, घर, पशुधन, फलबगान, खेतिहर जमीन, ग्रामीण सड़कें, स्कूल और सरकारी इमारतों सहित अन्य जगहों पर हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जिन जगहों पर तत्काल मदद की आवश्यता है वहां पर राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल की निधि से मदद उपलब्ध कराई जाए। आपदा के कारण मृत हुए परिजनों को तत्काल मदद राशि वितरित की जाए। उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में घोषित मदद का वितरण जल्द किया जाएगा। वडेट्टीवार ने कहा कि कई जिलों में जिला प्रशासन की ओर से पंचानामा करने के बाद भी बड़े पैमाने पर नुकसान के आंकड़े बढ़ रहे हैं। सितंबर महीने में भी बारिश का अनुमान है। इसलिए विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, प्रांताधिकारी और तहसीलदार नुकसान प्रभावित कुछ इलाकों का मुआयना करें। कोई आपदा प्रभावित व्यक्ति मदद से वंचित न रहने पाए।

Created On :   9 Sept 2021 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story