बाड़ी में लहलहा रही थी गांजे की फसल, 619 हरे पौधे बरामद

Hemp crop was growing in the bari, 619 green plants recovered
बाड़ी में लहलहा रही थी गांजे की फसल, 619 हरे पौधे बरामद
शहडोल बाड़ी में लहलहा रही थी गांजे की फसल, 619 हरे पौधे बरामद

डिजिटल डेस्क,शहडोल। सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम निपनिया में घर की बाड़ी में गांजे की फसल लहलहा रही थी। सूचना पर दबिश देते हुए पुलिस ने गांजे के 619 हरे पौधे जब्त किया है, जिनका वजन 40.300 किलोग्राम है। पुलिस ने आरोपी सुखवंता बैगा 45 वर्ष निवासी निपनिया के घर की बाड़ी में हरे गांजा के 15 बड़े एवं 604 छोटे पौधे लगे पाया। जिन्हें बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया।

Created On :   10 Nov 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story