शिक्षाप्रेमी पिता की स्मृति में पुत्र द्वारा ग्राम में बनाई जायेगी हाईटेक लाईबे्ररी

Hi-tech library will be built in the village by the son in memory of the education loving father
शिक्षाप्रेमी पिता की स्मृति में पुत्र द्वारा ग्राम में बनाई जायेगी हाईटेक लाईबे्ररी
पन्ना शिक्षाप्रेमी पिता की स्मृति में पुत्र द्वारा ग्राम में बनाई जायेगी हाईटेक लाईबे्ररी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ग्राम गढीकरहिया निवासी समाजसेवी मथुरा प्रसाद पटेल बड्डा का दिनांक २९ मई २०२२ को स्वर्गवास हो गया था। उनकी आत्मा की शांति के लिए ग्रह निवासी गढीकरहिया में दिनांक १० जून २०२२ को ग्रामवासियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्री रामखिलावन पटेल द्वारा स्वर्गीय मथुरा प्रसाद पटेल को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शिक्षा   के प्रति समर्पण भाव को याद किया गया। इस दौरान उनके ज्येष्ठ पुत्र प्रतिपाल पटेल द्वारा शोक सभा मे उनके पद चिन्हों पर चलने का अनुकरण करते हुए सभा स्थल की उनकी निजी भूमि पर भवन निर्माण कर सर्व सुविधायुक्त आधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना तथा खेलकूद व योग केंद्र विकसित करने का संकल्प लिया गया। सभी उपस्थितजनों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गई।  

Created On :   13 Jun 2022 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story