- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोविड-19 की टेस्ट क्षमता बढ़ाने...
कोविड-19 की टेस्ट क्षमता बढ़ाने मुंबई में स्थापित होगी उच्च क्षमता वाली प्रयोगशाला, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 के बढते मामलों को देखते हुए इसके जांच का दायरा बढाने के लिए उच्च क्षमता वाली तीन नई प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही है। यह प्रयोगशालाएं मुंबई, कोलकाता और नोएडा में खोली जायेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई को इनका उद्गाटन करेंगे। तीनों प्रयोगशालाओं का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा। सरकार ने कोविड़-19 की प्रारंभिक स्तर पर पहचान और उसे रोकने के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट की रणनीति अपनाई है। इसके तहत भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना के प्रकोप से सफलतापूर्वक निपटने के लिए टेस्ट की क्षमता को बढाने का फैसला किया है।
केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टेस्ट क्षमता को बढाने के पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार ने कहा है कि स्वीकृत प्रयोगशालाओं और टेस्ट क्षमता को बढ़ाने से देश में कोवि-19 टेस्ट की क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
Created On :   26 July 2020 3:07 PM IST