हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने संभाला पदभार 

High Court Chief Justice Mohammed Rafiq takes charge
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने संभाला पदभार 
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने संभाला पदभार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने आज सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में सुबह 10.30 बजे से वर्चुअल पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाधिवक्ता पुरूषेन्द कौरव, स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन विजय चौधरी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल वर्चुअल तरीके से शामिल हुए। 
ओडिशा और मेघालय के चीफ जस्टिस रह चुके है मोहम्मद रफीक 
मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए मोहम्मद रफीक इसके पहले ओडिशा और मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके है। उन्होंने दो बार राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का पद भी संभाला। मूलत:  राजस्थान के चुरू जिले के सुजानगढ़ निवासी जस्टिस मोहम्मद रफीक का जन्म 25 मई 1960 को हुआ। कानून की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने जुलाई 1984 में राजस्थान हाईकोर्ट से वकालत की शुरूआत की। 15 मई 2006 को उन्हें राजस्स्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया।
चीफ जस्टिस रविवार की रात तकरीबन 9.40 बजे अमरकंटक एक्सप्रेस से जबलपुर पहुँचे। हाईकोर्ट न्यायाधीशों के साथ आईजी, कलेक्टर, एसपी तथा अन्य न्यायिक अधिकारियों ने स्टेशन पहुँचकर उनका स्वागत किया। 
रेग्युलर फिजिकल हियरिंग शुरू करने की माँग 
 स्टेट बार कौंसिल के सदस्य और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव मनीष तिवारी ने रविवार को भोपाल में चीफ जस्टिस से मुलाकात कर हाईकोर्ट में रेग्युलर फिजिकल हियरिंग शुरू करने की माँग की है। इस मौके पर एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के सचिव हरप्रीत रूपराह 
भी मौजूद थे। 

Created On :   4 Jan 2021 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story