हाईकोर्ट पहुंचा छपाक की कहानी का मामला, लेखक ने लगाया चोरी का आरोप 

High court reached case of Chhapak story, author allegation of theft
हाईकोर्ट पहुंचा छपाक की कहानी का मामला, लेखक ने लगाया चोरी का आरोप 
हाईकोर्ट पहुंचा छपाक की कहानी का मामला, लेखक ने लगाया चोरी का आरोप 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक’ अपनी कहानी को लेकर कानूनी विवादों में घिर गई है। लेखक राकेश भारती ने इस संबंध में बांबे हाईकोर्ट में दावा दायर किया है। लेखक भारती के मुताबिक सबसे पहले मैने एसिड हमले की पीड़िता को लेकर कहानी लिखी थी। इसी कहानी पर फिल्म ‘छपाक’ आधारित है। लिहाजा मुझे भी इस फिल्म में लेखक के रुप में श्रेय देने का निर्देश दिया जाए। भारती ने अपने दावे में कहा है कि उन्होंने ‘ब्लैक डे’ नाम से फिल्म बनाने की तैयारी की थी। इसके साथ ही मैने इसे फरवरी 2015 में  इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर एसोसिएशन (इंपा) के पास पंजीकृत भी कराया था। लेखक भारती ने अपनी याचिका में कहा है कि वह फिल्म की पटकथा को लेकर काम कर रहे थे। यहीं नहीं उन्होंने फिल्म के निर्माण को लेकर कई निर्माताओं व कलाकारों के साथ ही फाक्स स्टार स्टूडियों (एफएसटी) से भी संपर्क किया था। एफएसटी को मैंने अपनी कहानी भी सुनाई थी। लेकिन कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के चलते मेरे फिल्म से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम आगे नहीं बढ पाया। मैंने अपनी कहानी की पटकथा एफसटी को सुनाई थी और अब इसी प्रोड्क्शन हाउस ने ‘छपाक’ का निर्माण किया है। 

भारती ने कहा कि मैंने इस संबंध में फिल्म के निर्माता से शिकायत की थी लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो मैंने हाईकोर्ट में याचिका के रुप में दावा दायर किया है। याचिका में लेखक भारती ने मांग की है कि फिल्म के लेखक के रुप में मुझे श्रेय देने का निर्देश दिया जाए। जब तक मुझे फिल्म में लेखक के तौर पर श्रेय नहीं दिया जाता है तब तक फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए। लेखक भारती की ओर से अधिवक्ता अशोक सरावगी हाईकोर्ट में पक्ष रखेंगे। आगामी 27 दिसंबर को अवकाश न्यायमूर्ति के सामने इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है। फिल्म ‘छपाक’ एसिड़ हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। जबकि मेघना गुलजार ने फिल्म का निर्देशन किया है। 10 जनवरी 2020 को इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख तय की गई है। 

 

Created On :   23 Dec 2019 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story