अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद मामले पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से मांगी गाईडलाईन

High court seeks guide from petitioners on financial assistance to advocates
अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद मामले पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से मांगी गाईडलाईन
अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद मामले पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से मांगी गाईडलाईन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संकट के दौरान घोषित लॉकडाउन में आर्थिक संकटों का सामना कर प्रदेश के अधिवक्ताओं को मदद दिलाने को लेकर दो मामलों पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बैंच के समक्ष सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने कहा कि आज ही मुख्यमंत्री के साथ सभी संबंधितों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली चर्चा पर स्टेट बार काउंसिल की योजना पर विचार किया जाएगा। इस पर बैंच ने याचिकाकर्ताओं से पूछा है कि वे उन अधिवक्ताओं की सूची पेश करें, जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है। इसी तरह वे यह भी बताएं किस तरह योजना में मिलने वाली राशि बांटी जाए, ताकि उसका लाभ वाकई जरूरतमंदों को ही मिल सके। युगलपीठ ने 5 मई को होने वाली अगली सुनवाई से पहले याचिकाकर्ता डेमोक्रेटिक लॉयर्स फोरम के अध्यक्ष ओपी यादव और दूसरे याचिकाकर्ता अधिवक्ता संजय वर्मा को हलफनामें पर गाईडलाईन का ब्यौरा पेश करने कहा है। फोरम की ओर से अधिवक्ता रवीन्द्र गुप्ता पैरवी कर रहे हैं।
 

Created On :   30 April 2020 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story