- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हाई स्कूल 10 वीं बोर्ड की परीक्षाये...
हाई स्कूल 10 वीं बोर्ड की परीक्षाये शुरू,शामिल हुए 15797 परीक्षार्थी
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षायें प्रारंभ हो चुकी है। गुरूवार १७ फरवरी को १२वीं बोर्ड की परीक्षा की शुरूआत हुई। वहीं आज शुक्रवार १८ फरवरी से जिले में १०वीं बोर्ड की परीक्षा भी आरंभ हो गई। १०वीं बोर्ड की परीक्षा की शुरूआत हिन्दी विषय के प्रश्न पत्र से हुई। परीक्षा के पहले दिन आज परीक्षा के दर्ज कुल १६ हजार ५६४ परीक्षार्थियों में से १५७९७ परीक्षार्थी शामिल हुए। दर्ज परीक्षार्थियों में से ७७१ परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा के लिए बनाए गये जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नियमित १६०१० दर्ज परीक्षार्थियों में से १५३३६ परीक्षार्थी उपस्थित तथा ६७४ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही स्वाध्यायी दर्ज ५५४ परीक्षार्थियों में ४५७ उपस्थित तथा ९७ अनुपस्थित रहे। कन्ट्रोल रूम द्वारा बताया कि परीक्षायें शान्तिपूर्ण संचालित हो रही है आज भी को नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ है। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण उडऩ दस्ता दलों द्वारा किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना के नेतृत्व में गठित दल द्वारा ४ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया वही बीईओ पन्ना के दल ने एक, बीआरसी पन्ना दल ने एक, तहसीलदार पन्ना ने दो, बीईओ गुनोैर दल ने दो, बीआरसी गुनौर दल ने दो, तहसीलदार गुनोैर ने एक, बीईओ पवई दल ने तीन, बीआरसी पवई दल तीन, एसडीएम पवई ने दो, बीईओ दल शाहनगर ने एक, तहसीलदार शाहनगर ने एक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। सभी परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश पूर्व परीक्षार्थियों से अनुचित सामग्री की जांच की जा रही है।
Created On :   19 Feb 2022 11:54 AM IST