तेज रफ्तार यात्री बस ने खडे मिनी ट्रक को मारी ठोकर

High speed passenger bus hit a standing mini truck
तेज रफ्तार यात्री बस ने खडे मिनी ट्रक को मारी ठोकर
पन्ना तेज रफ्तार यात्री बस ने खडे मिनी ट्रक को मारी ठोकर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुरूवार की सुबह पन्ना-सतना राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सकरिया में सडक किनारे खडे एक मिनी ट्रक ४०७ को तेज रफ्तार यात्री बस द्वारा ठोकर मार दी गई। जिससे मिनी ट्रक के बोनट के नीचे गहरी नींद में सो रहे साठ वर्षीय चालक तथा क्लीनर की घटनास्थल पर ही दुखद मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त चालक शंकर प्रसाद वर्मन पिता स्वर्गीय बाला प्रसाद वर्मन निवासी जनकपुर एवं परिचालक राजेश आदिवासी निवासी हरदुआ निवासी थाना कोतवाली पन्ना के रूप में की गई है। घटना के संबध में पुलिस ने बताया कि मिनी ट्रक ४०७ क्रमांक एमपी-१६-ए-८२४९ में धान की भूसी (कना) सतना से लेकर चालक व परिचालक सकरिया पहुंचे जिन्होंने सडक के एक ओर ट्रक को खडा कर दिया तथा ठण्ड से बचाव के लिए मिनी ट्रक के बोनट के नीचे सडक पर सो गए थे। नफीस बस सर्विस कम्पनी की यात्री बस रीवा-ग्वालियर क्रमांक एमपी-१९-पी-१११७ ग्वालियर से लौटकर पन्ना होते हुए रीवा जा रही थी। सुबह चार बजे तेज रफ्तार बस जब सकरिया पहुंची घना कोहरा होने की वजह से बस चालक को सामने खडा हुआ मिनी ट्रक नहीं दिखाई दिया और तेज रफ्तार बस खडे मिनी ट्रक से सीधे जा टकराई। जिससे ट्रक का बोनट का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी चपेट में नीचे सो रहे चालक तथा परिचालक आ गए और घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। बस का हिस्सा भी सामने से काफी क्षतिग्रस्त हो गया किंतु बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित रहे। घटना के बाद बस का चालक वीरेन्द्र पिता राजगौड सिंह एवं बस परिचालक मौके से भाग गए। डायल १०० को घटना के संबध में लोगों से सूचना मिली। जिसके बाद डायल १०० वाहन से प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र बागरी, आरक्षक वीरन यादव, पायलट सुरेन्द्र रैकवार, जीतेन्द्र यादव तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंच गए और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर पालिका परिषद के वाहन को सूचना देकर बुलवाया गया तथा दोनों मृतकों के शव को पन्ना में शव विच्छेदन गृह भिजवाया गया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया तत्पश्चात पुलिस द्वारा मृतक चालक तथा परिचालक के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। नगर पालिका के शव वाहन के कर्मचारियों चालक सौरभ बाल्मीक, हेल्पर राकेश डेले, बृजेन्द्र बाल्मीक, लखन डामले द्वारा मृतक शंकर प्रसाद वर्मन के शव को उनके ग्राम जनकपुर तथा परिचालक राजेश आदिवासी के शव को उनके ग्राम हरदुआ भेजा गया। पुलिस द्वारा घटित घटना पर प्रकरण कायम करते हुए जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

Created On :   11 Feb 2022 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story