तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को मारी जोरदार टक्कर

High speed passenger bus hit three people riding a motorcycle
तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को मारी जोरदार टक्कर
पन्ना तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को मारी जोरदार टक्कर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत एनएच-39 के मोहनगढ़ी के पास आज एक दर्दनाक सडक हादसे में एक 82 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। वही दों अन्य युवक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सतना जिले के शिवराजपुर निवासी दो युवक और एक 82 वर्षीय वृद्ध पन्ना भगवान श्री जुगल किशोर के दर्शन करने आए हुए थे। वापिस घर जाते समय पीछे से पन्ना से सतना की ओर जा रही एक यात्री बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक बस सहित मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगने के बाद १०० डायल वाहन की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया। जहां 82 वर्षीय वृद्ध मन्नू साहू की उपचार के दौरान मौत हो गई तो वहीं दो अन्य युवकों का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है। हादसे में घायल युवक राजकुमार पिता सुखीलाल उम्र १९ वर्ष व आनंद लाल का कहना है कि वह मंदिर से दर्शन करके वापिस शिवराजपुर अपने ग्राम जा रहे थे तभी मोहनगढी के पास एक यात्री बस तेज रफ्तार से आई और अचानक पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक मोटरसाइकिल सहित सडक़ किनारे जा गिरे। 
इनका कहना है
हादसे में घायल वृद्ध के सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोट होने की वजह से उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई और दो युवकों का उपचार अभी जारी है।
डॉ. एल.के. तिवारी 
सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय पन्ना 

Created On :   31 May 2022 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story