तेज रफ्तार टे्रलर पलटा, दो की मौत - गोहपारू थाना अंतर्गत सेमरा पुलिया पर हुआ हादसा

High speed trailer overturns, two killed - accident occurred on Semra culvert under Gohaparu police station
तेज रफ्तार टे्रलर पलटा, दो की मौत - गोहपारू थाना अंतर्गत सेमरा पुलिया पर हुआ हादसा
तेज रफ्तार टे्रलर पलटा, दो की मौत - गोहपारू थाना अंतर्गत सेमरा पुलिया पर हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गोहपरू थाने के सेमरा पुलिया के पास रविवार रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर में पोकलेन मशीन लोड थी। हादसे में ट्रेलर चालक और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जकि पोकलेन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है। ग्रीन ट्रांसपोर्ट बुढ़ार के ट्रेलर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमवी 5194 में पोकलेन मशीन लोड कर बुढ़ार से शहडोल-रीवा मार्ग होते हुए बिहार ले जाया जा रहा था। रात में गोहपारू थाना अंतर्गत सेमरा पुलिया के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर चालक सुजीत यादव निवासी भिलाई छत्तीसगढ़ व हेल्पर अखिलेश यादव निवासी भिलाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पोकलेन मशीन चालक रामप्रसाद आलम को गंभीर चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गोहपारू ज्योति सिकरवार टीम के साथ मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भिजवाया। चालक एवं हेल्पर के शवों को बाहर निकाल लिया गया।
 

Created On :   2 Feb 2021 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story