मंडला: हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित खुशी कोटवानी को मिला प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मंडला: हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित खुशी कोटवानी को मिला प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान

डिजिटल डेस्क, मंडला। मंडला माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्धारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिले में 53.14 प्रतिशत छात्र एवं 56.68 छात्राओं सहित कुल 54.97 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। ज्ञानज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर की छात्रा खुशी कोटवानी ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। कलेक्टर मण्डला श्रीमती हर्षिका सिंह ने प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची एवं जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में जिले के 4720 छात्र एवं 5038 छात्रा सहित कुल 9758 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें से 2508 छात्र एवं 2855 छात्रा सहित कुल 5363 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 1047 छात्र एवं 1353 छात्राएं सहित कुल 2400 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 1306 छात्र एवं 1356 छात्रा सहित कुल 2662 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 155 छात्र एवं 146 छात्राओं सहित 301 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। घोषित परिणाम में 1071 छात्र एवं 1145 छात्राओं सहित कुल 2216 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है जबकि 1140 छात्र एवं 1037 छात्राओं सहित 2177 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची घोषित परिणाम में कला संकाय में उमावि पिंडरई की आस्था ठाकुर ने 500 में से 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, उमावि बालक अंजनिया के रविन्द्र कुमार ने तथा उमावि रामनगर के राजकमल नंदा ने 500 में से 433 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। गणित एवं जीविज्ञान संकाय में उमावि कन्या अंजनिया की प्रतीक्षा पटैल ने 500 में 464 अंक प्राप्त कर प्रथम, निर्मला कन्या उमावि मंडला की प्रगति रजक तथा उमावि पिंडरई की दीक्षा पटैल ने 500 में से 463 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अमल ज्योति उमावि महाराजपुर की काव्या जैन, ज्ञानज्योति उमावि नैनपुर के कपिल वर्मन तथा उमावि उदयपुर की श्रद्धा शुक्ला ने 500 में से 462 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में भारत ज्योति उमावि मंडला की मानसी क्षत्री एवं शरमीन खान ने 500 में से 464 अंक प्राप्त कर प्रथम तथा ज्ञानज्योति उमावि नैनपुर के रिहाब खान ने 500 में से 459 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कृषि संकाय में उमावि उत्कृष्ट मंडला की प्रिया निवारे ने 500 में से 442 तथा फाईनआर्ट संकाय में उमावि कन्या नैनपुर की दीक्षा मरावी ने 500 में से 421 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Created On :   28 July 2020 3:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story