- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उच्च माध्यमिक शिक्षक अरविन्द हुए...
उच्च माध्यमिक शिक्षक अरविन्द हुए सम्मानित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रशंसनीय कार्य करने, विद्यालय के शिक्षण स्तर को बढाने, संस्कृत विषय को बढावा देने व परीक्षा परिणाम में उत्तरोत्तर वृद्धि करने के लिये उच्च माध्यमिक शिक्षक अरविन्द द्विवेदी को जिला शिक्षा अधिकारी कमल कुशवाहा द्वारा प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अरविंद कुमार द्विवेदी वर्ष 2019 से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुहरगांव में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत रहते हुए विद्यालय में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। जब यह विद्यालय मेंं पहुंचे तो विद्यालय जाने हेतु छात्र-छात्राओं के लिये रास्ता नहीं था, पीने का पानी नही था। बरसात में पूरे रास्ते मे पानी भर जाता था जिसको ग्राम पंचायत के सरपंच व जनप्रतिनिधि तथा अभिभावकों के साथ मिलकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रास्ते का निर्माण व पानी की ब्यवस्था् हुई। छात्र उपस्थिति अति न्यून थी व विद्यालय का परीक्षा परिणाम संतोष जनक नही था। विद्यालय में सिर्फ एक ही माध्यमिक शिक्षक पदस्थ थे और १2 अतिथि शिक्षक कार्यरत थे। लगातार अभिभावकों से सम्पर्क कर विद्यालय में बैठक कर शिक्षण स्तर को बेहतर से बेहतर किया गया। वर्तमान मेें हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा 98 प्रतिशत एवं हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत है। शालेय खेलकूंद, सांस्कृतिक गतिविधियां, नशा मुक्ति कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।
Created On :   2 Sept 2022 3:00 PM IST