परिवहन में लगा  हाईवा मय रेत के जप्त ,चालक गिरफ्तार

Highway sand seized in transport, driver arrested
परिवहन में लगा  हाईवा मय रेत के जप्त ,चालक गिरफ्तार
रेत के अवैध उत्खनन पर पुलिस का शिकंजा  परिवहन में लगा  हाईवा मय रेत के जप्त ,चालक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने अवैध रेत का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए रेत से भरा हुआ एक हाइवा जब्त किया है । इस संबंध में थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक ने बताया कि आज सुवह लगभग 10 बजे दौरान इलाका भ्रमण ग्राम भड़़पुरा शनि मंदिर के पास चरगवां शहपुरा रोड  आइशर कम्पनी का हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6409  शहपुरा तरफ जाता दिखाई दिया जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय गोंड़ उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 नया मोहल्ला शहपुरा का रहने वाला बताया हाईवा को चैक करने पर रेत भरी थी जिससे रेत की रायल्टी के संबंध में पूछने पर नही होना बताते हुये रेत को भड़पुरा नर्मदा घाट से चोरी कर लाना बताया, आरोपी संजय गोंड़ से उक्त ट्रक हाईवा आईसर कम्पनी क्रमांक एमपी 20 एचबी 6409 मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एंव 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 53 गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
 

Created On :   12 Aug 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story