- अमेरिका : टेक्सास में सड़क पर हुई गोलीबारी, तीन की मौत
- पंचायत चुनाव: यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ड्रोन से होगी निगरानी
- किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस की हाइवे नंबर-9 खाली कराने की कोशिश, एंबुलेंस जाने में दिक्कतों का हवाला
- राजस्थान में 3 मई तक बढ़ाई गयी कर्फ्यू की अवधि
- छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान 12345 नए कोरोना केस मिले, 170 लोगों की मौत हुई
केरल के बाद अब हिमाचल में अमानवीयता, गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक, बुरी तरह जख्मी

हाईलाइट
- विस्फोटक खिलाए जाने से जख्मी हुई गर्भवती गाय
- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का मामला
डिजिटल डेस्क, शिमला। कोरोना लॉकडाउन के बीच जानवरों और पशुओं के साथ अमानवीयता की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में केरल में पटाखों से भरा अनानास खिलाए जाने से एक हथिनी की मौत हो गई थी। यह मामला अभी शांत नहीं हो पाया था कि अब हिमाचल प्रदेश में गाय को विस्फोटक खिलाए जाने की खबर सामने आई है। हिमाचल में बिलासपुर जिले के झंडुत्ता इलाके में एक गर्भवती गाय को किसी ने विस्फोटक खिला दिया, जिससे गाय बुरी तरह से घायल हो गई है।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गाय के मालिक ने ही वीडियो को शेयर किया है। गाय मालिक ने घर के पास ही रहने वाले एक व्यक्ति पर विस्फोटक खिलाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन भी की जा रही है। वहीं लोग इस घटना के बाद से काफी आक्रोश में हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही केरल के मलप्पुरम में एक गर्भवती हथिनी को कुछ शरारती तत्वों ने अनानास में पटाखे भरकर खिला दिया था, जिससे उसका मुंह और जबड़ा बुरी तरह से जख्मी हो गया था। लगभग तीन दिन तक तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया था। हथिनी के मौत के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।