महामहिम का प्रवास - बेहतर रहें व्यवस्थाएँ और अधिकारियों के साथ ही सभी का हो कोरोना टेस्ट , कमिश्नर ने दिए निर्देश

His Majestys stay - better arrangements and everyone should have corona test, instructions along with the officials
महामहिम का प्रवास - बेहतर रहें व्यवस्थाएँ और अधिकारियों के साथ ही सभी का हो कोरोना टेस्ट , कमिश्नर ने दिए निर्देश
महामहिम का प्रवास - बेहतर रहें व्यवस्थाएँ और अधिकारियों के साथ ही सभी का हो कोरोना टेस्ट , कमिश्नर ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महामहिम के 6 मार्च के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास की तैयारियों को लेकर हर दिन निरीक्षण किया जा रहा है और बैठक बुलाई जा रही हैं। अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे हैं कि व्यवस्थाएँ बेहतर रहें, किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भी सावधानी बरतने की जरूरत है।  संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने  संभागीय कार्यालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रूट प्लान, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग, अतिथियों के रुकने की व्यवस्था व लायजनिंग, स्वास्थ्य, सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था की जाँच हर दिन की जाये और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाये। इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्राइवर्स व इस कार्य में बाहर से आने वाले अधिकारियों के कोविड टेस्ट कराये जायें।  राष्ट्रपति प्रवास की संपूर्ण सुविधाओं की व्यवस्था बेहतरीन रखने के निर्देश दिये गये। बैठक में उन्होंने कहा कि  ब्लू बुक में उल्लेखित गाइडलाइन का पालन हो, साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन भी हो। इस दौरान आईजी बीएस चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर आदि उपस्थित थे।
वीसी में भी निर्देश 
अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महामहिम के प्रवास की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वहीं अधिकारियों ने एक बार फिर सर्किट हाउस, ग्वारीघाट सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।

Created On :   3 March 2021 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story