- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्राणघातक हमला करवाने वाला हिस्ट्री...
प्राणघातक हमला करवाने वाला हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक साथियों व भतीजा मोह. शहबाज के साथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां प्राणघातक हमला करवाने वाला हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक को उसके साथियों व भतीजा मोह. शहबाज के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस के अनुसार हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक दर्जनों अपराध में संलग्र था और गेंग चला रहा था उसके ऊपर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है । रज्जाक को गिरफ्तार करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और किसी भी तरह के विरोध होन पर उससे निपटने की तैयारी थी । पुलिस के अनुसार आज भी रज्जाक की गेंग ने विजय नगर में मारपीट की थी । पुलिस ने आज कंट्रोल रूम में पत्रकारों को बताया कि थाना विजय नगर में आज अभ्युदय चौबे उम्र 25 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी पारिजात बिल्डिंग के पीछे ने थाना विजय नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सेटअप बाक्स आपरेटर का काम करता है। उसने अपनी फीगो एस्पायर कार एमपी 20 सीएफ 1911 को कुछ दिन पहले जगपाल सिंह गैरेज वाले से सुधरवाया था जो ठीक से नहीं सुधारा था दिनांक 26.08.21 की रात्रि लगभग 09.30 बजे उसने एवं उसके दोस्त बाबी जैन ने जगपाल सिंह को सब्जी मण्डी के पीछे वाले गैरेज में जाकर कहा कि तुमने मेरी गाडी ठीक से नही सुधारी है तो जगपाल सिंह बताने लगा कि ये बीएमडब्ल्यू कार जो खडी है नये मोहल्ले के रज्जाक पहलवान की है इसका किसी ने कल कॉच तोड़ दिया है। उसने कहा कि मुझे इससे मतलब नहीं है तुम मेरी कार कल ठीक से सुधार देना तो गुस्से में आकर जगपाल ने कहा कि मै बहुत परेशान हॅू तेरा काम नहीं करूॅगा। इस बात को लेकर दोनो में कहासुनी हो रही थी कि तभी पीछे से 10-15 लडके मोटर सायकल से आए जो हाथ में बेस बाल एवं लाठी और डण्डा लिए थे चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे हमें नए मोहल्ले वाले रज्जाक पहलवान ने भेजा है उनकी कार में तुम लोगों ने तोड़-फोड़ करने की हिम्मत कैसे की ऐसा कहते हुए सभी ने उस पर जान से मारने की नियत से लाठी, बेसबाल के डण्डे से सिर पर जानलेवा हमला कर घसीटते हुए हाथ घूॅसों से मारपीट की । सभी कह रहे थे इसने रज्जाक पहलवान की गाड़ी को तोडने कि हिम्मत की है आज से इसे जान से खत्म कर देंगे। जगपाल एवं अन्य खडे व्यक्तियों ने उसे बचाया, मारपीट से उसके सिर, चेहरे, हाथ पैर में चोटें आई हैं। सभी ने उसकी कार के कॉच, आगे पीछे की लाईट तोड़-फोड़ करते हुए तहस नहस कर दिये हैं। जगपाल ने उसे बताया कि मारने वालों में रज्जाक पहलवान का भतीजा मोहम्मद शहबाज एवं 10-15 लड़के थे।
भारी पुलिस बल के साथ अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला के घर पर घेराबंदी कर दबिश देते हुए अब्दुल रज्जाक उम्र 61 वर्ष एवं भतीजा मोहम्मद शहबाज उम्र 28 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुए घर की तलाशी ली गई तो घर के अंदर एक 12 बोर की पंप एक्सन गन, एक 12 बोर की दोनली बंदूक, एक 315 बोर की रायफल, एक स्पोर्टिंग 315 बोर, एक 0.22 बोर की विदेशी रायफल, एक इटली की बनी रायफल, इस प्रकार कुल 5 रायफलें विभिन्न बोर की एवं 12 बोर के 8 कारतूस, 315 बोर के 2 कारतूस तथा 15 बकानुमा चाकू मिले, जिन्हे जब्त करते हुए थाना ओमती में अलग से अब्ुदल रज्जाक के विरुद्ध आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Created On :   27 Aug 2021 1:41 PM IST