- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- होम डिलिवरी सिस्टम अब फार्म टू होम...
होम डिलिवरी सिस्टम अब फार्म टू होम एप, ग्राहकों के लिए सुविधा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। होम डिलिवरी सिस्टम में दुकानदार और ग्राहकों की सुरक्षा की दृष्टि से दो एप तैयार किए गए हैं। लॉकडाउन कालावधि में जीवनावश्यक वस्तुओं की होम डिलिवरी के लिए ग्लोबल लॉजिक व नीति कंपनी फार्म टू होम और बास्केट ओनर एप तैयार किए हैं। फार्म टू होम एप के दुकान में उपलब्ध वस्तुओं का भंडार और उनकी कीमत का पता चलेगा। ग्राहक अपनी क्षमता के हिसाब से ऑर्डर बुक कर सकेंगे। बुक किया गया माल सेवा प्रदाता ग्राहक के घर पहुंचा देगा।
बास्केट ओनर एप दुकानदार अथवा सेवा प्रदाता के लिए तैयार किया गया है। पहले दुकानदार या सेवा प्रदाता को आवश्यक जानकारी रजिस्टर्ड करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद दुकान में उपलब्ध वस्तु अथवा माल की जानकारी देनी होगी। रजिस्ट्रर्ड दुकान में उपलब्ध् वस्तु, कीमत आदि जानकारी देनी होगी। मनपा की अधिकृत वेब-साइट nmcnagpur.gov.in पद दोनों एप डाउनलोड किए जा सकते हैं। जिसे एप डाउनलोड करना संभव नहीं है, वे 0712-2522222 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ग्राहक और दुकानदारों को जीवनावश्यक वस्तुओं के संबंध में आवश्यक सहयोग किया जाएगा। जो दुकानदार होम डिलिवरी सेवा देने के लिए इच्छुक है, उन्हें इस एप पर रजिस्ट्रेशन करने अथवा दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करने का आह्वान मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने किया है।
Created On :   15 April 2020 2:06 PM IST