होमगार्ड जवानों का हुआ प्रशिक्षण

home guard jawans trainingThe use of flood rescue material and equipment related
होमगार्ड जवानों का हुआ प्रशिक्षण
पन्ना होमगार्ड जवानों का हुआ प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। होम गार्ड कार्यालय द्वारा मानसून पूर्व बाढ आपदा प्रबंधन की तैयारियों से संबंधित बाढ बचाव सामग्री और उपकरणों के उपयोग तथा तैराकी प्रशिक्षण का आयोजन गत दिवस दो सत्रों में निरपत सागर तालाब में किया गया। प्रत्येक सत्र में 10-10 होमगार्ड जवान शामिल रहे। जिला सैनानी होम गार्ड लोकनाथ बागरी के नियंत्रण और निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान एसडीईआरएफ  के कुशल तैराक जवानों और प्लाटून कमाण्डर सत्यपाल जैन, एएसआई एस.एस. यादव, हवलदार अनुदेशक एस.एन. बागरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। होम गार्ड जवानों को बाढ आपदा प्रबंधन से संबंधित बचाव कार्य के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। जवानों को प्रतिदिन तैराकी अभ्यास के साथ-साथ तैराकी की विधियां बताई गई और अभ्यास एवं प्रतिस्पर्धा करवाई गई। इसके साथ ही डाउनिंग विकटिम विधि से तैर कर बाहर निकालने तथा फायर मैन लिफ्ट से कैरी कर पानी से बाहर निकालने सहित सीपीआर के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान ओबीएम टू एवं फोर स्ट्रोक इंजन की जानकारी, रखरखाव और ऑपरेटिंग के समय आवश्यक हिदायतों की जानकारी दी गई। इनफ्टेबिल रबर बोट की एसेम्बिलिंग तथा ओबीएम माउंटिंग एवं बोट हैंडलिंग के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के रोप्स की जानकारी, उपयोग और रखरखाव सहित बचाव कार्य में विभिन्न प्रकार की गठानों और बरमा ब्रिज बनाने के बारे में अवगत कराया गया। लाइफ बॉय थ्रोइंग, लाइफ जैकेट का उपयोग और पहनने का तरीका, अस्का टावर लाइट, आरआरसॉ डायमण्ड चैन सॉ, बेल्ट कटर, हैमर ड्रिल, इलेक्ट्रिक हैण्ड ड्रिल, डीप डायविंग किट, डाउनिंग विकटिम सर्चिंग के बारे में अवगत कराया गया। जहरीले सर्पो की पहचान तथा आवश्यक सावधानियों, स्नेक कैचर से सर्पो को पकडने का अभ्यास भी कराया गया।
 

Created On :   3 Jun 2022 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story