- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- होम आईसोलेशन के मरीजों को घर-घर दी...
होम आईसोलेशन के मरीजों को घर-घर दी जाएं मेडिकल किट- कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिले में बिना लक्षणों वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है , उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना तथा उन्हें मेडिकल किट, काढ़ा, मास्क आदि का उपलब्ध कराना हम सब की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने सिविल सर्जन जिला अस्पताल डॉ. व्हीएस बारियां एवं शहरी क्षेत्र के चिकित्सकों को निर्देशित किया कि होम आईसोलेशन के मरीजों को मेडिकल किट, मास्क एवं काढ़ा उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जाएं इसके लिये कोविड-19 चलित उपचार वाहन का भी उपयोग करें एक भी होम आईसोलेशन का व्यक्ति इससे वंचित न रहें । होम आईसोलेशन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 10 दिन क्वारेंटीन रहना यदि अंतिम 3 दिनों में कोरोना के कोई लक्षण परिलक्षित नही होते तो उन्हें एक सप्ताह होम आईसोलेशल में रहने की सलाह के साथ डिस्चार्ज माना जाएगा। जिला कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन वीडिया कॉलिंग द्वारा उनकी स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जाएं तथा होम आईसोलेलश मरीज की तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्बुलेंस द्वारा जिला कोविड कमंाड सेंटर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएं। इसी प्रकार कलेक्टर ने कहा कि सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं सेक्टर मेडिकल आफिसर, तहसीलदार, सीडीपीओ, आयुष चिकित्सक, नगरपालिका अधिकारी अपने क्षेत्रातर्गत होम आईसोलेष के मरीजों से सतत सम्पर्क कर मेडिकल किट, काढ़ा एवं मास्क घर-घर उपलब्ध कराएं तथा उन्हें किस प्रकार दवाईयों का सेवन करना है उसका प्रिसक्र्रिप्सन भी मेडिकल किट के साथ दें।
Created On :   25 Sept 2020 2:39 PM IST