- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजान शुरु होते ही गृहमंत्री ने रोका...
अजान शुरु होते ही गृहमंत्री ने रोका दिया अपना भाषण, बोले - द्वेष पैदा करने हो रही गलतबयानी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने की मांग के बाद से गरमाई राजनीतिक के बीच प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील सोमवार को पुणे के एक कार्यक्रम में अजान शुरू होते ही अपना भाषण रोक दिया। समझा जा रहा है कि गृहमंत्री ने इसके जरिए प्रदेश की जनता को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। बाद में गृहमंत्री ने कहा कि मैं गत 25-30 साल से ऐसा करते आया हूं। जब कोई धार्मिक कार्य हो रहा होता है तो मैं उसका आदर करने के लिए अपना भाषण रोक देता हूं।
दरअसल सोमवार को गृहमंत्री पुणे के शिरुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाषण दे रहे थे। इस दौरान अजान शुरू हो गया। जिसके बाद गृहमंत्री ने कुछ समय के लिए अपना भाषण रोक दिया। बाद में उन्होंने अपने भाषण को पूरा किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में गृहमंत्री ने राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग समाज में द्वेष पैदा करने के लिए बयान दे रहे हैं। इस बयान के बारे में पुलिस विभाग के अधिकारी निश्चित रूप से उचित विचार करेंगे।
इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने अदालत में जाने का फैसला किया है। इसलिए अदालत का फैसला आने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके पहले राज ने शनिवार को मनसे की जनसभा में कहा था कि राज्य सरकार को मस्जिदों पर लगे लाऊडस्पीकर को हटाना ही पड़ेगा। यदि यह नहीं हटाए गए तो मनसे की ओर से मस्जिदों के सामने लाऊडस्पीकर लगाकर दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
Created On :   4 April 2022 9:22 PM IST