हनी ट्रैप : आरोपी महिला को मिली अग्रिम जमानत , वेकोलि अधिकारी को किया था ब्लैकमेल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हनी ट्रैप : आरोपी महिला को मिली अग्रिम जमानत , वेकोलि अधिकारी को किया था ब्लैकमेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वेकोलि अधिकारी को ब्लैकमेल कर उससे 15 लाख रुपए वसूलने के आरोपों में घिरी सोनाली साखरे उर्फ सिमरन शर्मा (30) गड्डीगोदाम निवासी को नागपुर सत्र न्यायालय ने हाल ही अग्रिम जमानत दी है।  वेकोलि के अधिकारी चिना शुभा माला रेड्डी ने मानकापुर थाने में सोनाली और उसके मित्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। अपने बचाव में साखरे ने कोर्ट में दलील दी कि उन्होंने फरियादी के खिलाफ पहले से पुलिस में शिकायत दे रखी थी। मानकापुर पुलिस ने मामले की शिकायत नहीं ली, तो डीसीपी विनीता शाहू के पास पहुंची। उनके आदेश के बाद पुलिस ने आखिर शिकायत ली। लेकिन उस पर दो महीने कोई कार्रवाई नहीं की और अंतत: साखरे पर ही एफआईआर दर्ज कर ली गई। याचिकाकर्ता की ओर से एड. आदिल मिर्जा और एड. पूनम मून ने पक्ष रखा। 

यह है प्रकरण
पुलिस के अनुसार, गड्डीगोदाम निवासी आरोपी सोनाली साखरे उर्फ सिमरन शर्मा (30) लक्ष्मीनगर स्थित एक नामी होटल में प्रबंधक है। उसका एक पुरुष मित्र भी है। किसी के जरिये चिना शुभा माला रेड्डी की सोनाली से पहचान हुई और धीरे-धीरे मित्रता हो गई। दिसंबर 2017 से अभी तक सोनाली अपने मित्र की मदद से चिना को परेशान करती रही है। दुष्कर्म के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर उसे सरकारी नौकरी से हटवाने की चेतावनी तक दे चुकी है। यही नहीं, जान से मारने और दुष्कर्म के प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर अभी तक वह चिना से 15 लाख रुपए वसूल कर चुकी है। मामले में दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं।

निजी ट्रैवल्स बस संचालक पर हमला
निजी ट्रैवल्स बस संचालक पर देर रात कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। उनकी मां की भी कार जलाई दी गई। इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। इस बीच आरोपी हमलावरों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। तेलगखेड़ी ले-आउट रविनगर निवासी संजय मंगलचंद बागड़ी (49) का टूर्स एंड ट्रैवल्स का कारोबार है। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी ट्रैवल्स बस (एमएच 40 वाई 6555) अवतारसिंह छाबड़ा नामक व्यापारी को बेच दी, लेकिन इसकी एनओसी नहीं मिलने के कारण खरीदी-बिक्री का सौदा अधर में अटक गया।

मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे संजय जिम जा  रहा था, तभी उसे छत्रपतिनगर चौक के पास स्नेह नगर के बस स्टॉप से उक्त नंबर की अपनी बस में यात्रियों को ले जाते हुए देखा। इस कारण संजय ने बस को रोक दिया। बस की खरीदी-बिक्री की प्रक्रिया नहीं होने के कारण यात्रियों को ले जाने पर आपत्ति जताई। इस बात को लेकर संजय का बस चालक और अन्य लोगों से विवाद हो गया। संजय के साथ मारपीट कर उसे धक्का देकर बस बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद संजय की मां की कार (एमएच 31 एजी 4827) को आग के हवाले कर दिया गया, जो स्नेह नगर के बस स्टाॅप के पास ही गली में खड़ी थी। घटित प्रकरण को लेकर हुई आगजनी और मारपीट की घटना से कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि प्रकरण को लेकर दो गुट आपस में भिड़ने की बात सामने आई है। इस बीच आरोपी हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, जांच जारी है।
 

Created On :   12 Dec 2019 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story