जिला सामान्य अस्पताल को मिली 10 डायलिसिस मशीनें

Hospital got 10 dialysis machines in Bhandara
जिला सामान्य अस्पताल को मिली 10 डायलिसिस मशीनें
भंडारा जिला सामान्य अस्पताल को मिली 10 डायलिसिस मशीनें

डिजिटल डेस्क, भंडारा। स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में डाइलिसिस मशीनों की संख्या कम होने के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फुलमोगरा की पूर्व सरपंच आरती मेश्राम द्वारा किए गए प्रयास से अस्पताल को दस नई डायसिलिस मशीन मिली है। जिसके कारण जिले के मरीजों ने राहत की सांस ली है। जिला सामान्य अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए केवल 4 डायलिसिस मशीन होने के कारण 4 मशीनों पर 36 मरीजों का समय के अनुसार डायलिसिस किया जा रहा था, और 19 मरीजों को प्रतीक्षा करनी पड़ रही थी। जिसके कारण जब तक 36 मरीजों में से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हो जाती तब तक 19 मरीजों में से किसी का भी डायलिसिस के लिए नंबर लग पाना संभव नहीं था। साथ ही निजी अस्पताल में डायलिसिस करने पर मरीजों को बड़े पैमाने पर राशि खर्च करनी पड़ती थी। उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए फुलमोगरा की पूर्व सरपंच आरती राजेश मेश्राम ने शीघ्र अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक डोकरीमारे को ज्ञापन सौंपा। और मरीजों की सुविधा के लिए शीघ्र ही डायलिसिस मशीन की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की। जिस पर पहल करते हुए जिला शल्य चिकित्सक डा. फारूकी शेख ने दो माह के भीतर अस्पताल में 10 डायलिसिस मशीन लगाकर मरीजों के लिए नया वार्ड उपलब्ध करवा दिया। डा. फारूकी शेख द्वारा लिए गए शीर्घ निर्णय व आरती राजेश मेश्राम के प्रयास से संपूर्ण जिले के मरीजों को राहत मिली है। आरती मेश्राम ने वार्ड को भेंट देकर मरीजों के परिजनों से चर्चा की जिसमें पता चला कि डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ जाने के कारण नागपुर के मरीज भी भंडारा जिला सामान्य अस्पताल में पहुंचकर डायलिसिस का लाभ उठा रहे हैं। उपरोक्त कार्य के लिए सांसद प्रफुल पटेल, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, राकां महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश सचिव धनंजय दलाल का सहयोग मिला।

Created On :   29 Nov 2021 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story