- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यह कैसी वर्किग - सुबह निकलो तो सड़क...
यह कैसी वर्किग - सुबह निकलो तो सड़क चालू, शाम को बंद, रोज लग रहा जाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के नागरिक निर्माण कार्यों से नहीं बल्कि निर्माण के बेढंगे तरीकों से परेशान हो चुके हैं। किसी भी कार्य के लिए नगर निगम बिना सूचना या बोर्ड लगाए ही सड़क बंद कर देता है और राहगीरों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। कुछ ही दिनों पहले नौदराब्रिज पर निगम ने एक तरफ की सड़क बंद कर दी और वहाँ सीवर का कार्य चालू कर दिया। ऐसा ही हाल मानस भवन के पास है। यहाँ नाला निर्माण हो रहा है और दोनों तरफ की सड़क अचानक बंद कर दी गई, नागरिकों को जानकारी नहीं थी जिससे लोग आवाजाही करते हुए उस तरफ पहुँचे और जाम लग गया। जो कार्य कुछ घंटों या दिनों का होता है, उसे पूरा करने में ही महीनों लगा दिए जाते हैं जिससे मुसीबत बढ़ती ही जाती है। गोलबाजार में स्मार्ट रोड का कार्य शुरू हुआ तो सबसे पहले नाली बनाने के लिए अचानक खुदाई शुरू कर दी गई जबकि आसपास की सभी सड़कों पर यातायात का भारी दबाव था क्योंकि फ्लाईओव्हर निर्माण के कारण मुख्य मार्गों पर जाम की नौबत थी इसके बाद भी निगम ने नाली से मलबा निकालकर सड़कों पर डाल दिया और आवाजाही रुक गई। कई दिनों तक यही हाल रहा। लोग झल्लाते रहे, गिरते-पड़ते आवाजाही करते रहे लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब यही हाल मानस भवन रोड का कर दिया गया है। अशोका होटल की ओर जाने वाला मार्ग होटल के पास से ही बंद कर दिया गया है जबकि रानीताल की ओर से आने वालों को सूचना देने कोई बोर्ड ही नहीं लगाया गया है कि आगे सड़क बंद है।
नौदराब्रिज पर हर तरफ हाल-बेहाल
इसी प्रकार नगर निगम ने तीन पत्ती का कार्य 4 माह में समेटा तो नौदराब्रिज पर बिखरा दिया। यहाँ ज्योति सिनेमा के सामने अंडर ग्राउंड सीवर लाइन का कार्य कराया जा रहा है जिससे सड़क को एक तरफ से बंद कर दिया गया है। करीब 15 दिनों से कार्य चल रहा है और राहगीरों को तो परेशानी हो ही रही है साथ ही आसपास के रहवासी क्षेत्रों के लोग भी निकल नहीं पा रहे हैं।
घंटाघर रोड दो माह से बंद
घंटाघर से तैय्यब अली चौक की ओर जाने वाला मार्ग भी दो माह से बंद है। यहाँ भी सीवर का कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए भी निगम ने न तो कहीं कोई बोर्ड लगाया है और न ही किसी प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुँचाई है। कई वाहन चालक जब क्राईस्टचर्च की ओर से उस तरफ जाते हैं तो बीच से लौटना पड़ता है।
Created On :   20 Aug 2021 3:25 PM IST