- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना के रोकथाम की कैसी है तैयारी,...
कोरोना के रोकथाम की कैसी है तैयारी, न बरतें लापरवाही
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोविड-19 के मरीज अब पूरे संभाग में बढ़ रहे हैं, इसलिये अब तैयारी भी वैसी होनी चाहिये। इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये। यह निर्देश संभाग आयुक्त महेशचंद्र चौधरी ने संभागायुक्त कार्यालय में कोरोना नियंत्रण व उपचार के लिए आयोजित बैठक में दिये। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार सहित संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के प्रयासों के साथ ओपीडी की संख्या, कोविड और नॉन कोविड पेशेंट की मृत्यु, लैब की स्थिति, बेड प्लानिंग व हैल्थ केयर की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के हर संभव प्रयास करें, साथ ही कोरोना सैम्पल की जाँच व उपचार व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। सैम्पल जाँच व कोविड पेशेंट की डाटा एंट्री भी समय पर होती रहे और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि कोविड संबंधी प्रजेंटेशन के पहले इस संबंध में चर्चा अवश्य कर लें तथा कोरोना संबंधी हर प्रकरण को गंभीरता से लेकर कार्य करें।
Created On :   10 Aug 2020 2:38 PM IST