- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिवसेना महापौर-विधायक और इंडिया...
शिवसेना महापौर-विधायक और इंडिया बुल्स के कर्मचारियों को कैसे लग गए कोरोना टीका, शेलार ने उठाए सवाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने साफ कहा था कि पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद ठाणे के महापौर, एक शिवसेना विधायक और वरली के इंडिया बुल्स के कर्मचारियों ने कोरोना का टीका लगवा लिया। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने विधानसभा में यह दावा किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार प्रचार करती है कि वह लोगों की सरकार है। लेकिन सरकार के चार विभाग उस विभाग के मंत्री-अधिकारी नहीं दूसरे लोग ही चला रहे हैं। सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग प्रशांत निलावार, उद्योग विभाग गिरीश पवार, शहरी विकास विभाग अजय आशर, गृहनिर्माण विभाग किर्तीकुमार केडिया चला रहे हैं उन्होंने सवाल किया कि ये लोग कौन हैं।
निजी लोग चला रहे सरकार के चार विभाग
भाजपा विधायक ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री के पास 15 से 20 कर्मचारी दूसरे विभाग से लाए गए हैं। एमएमआरडीए जैसे अहम संस्थान में आर ए राजीव को ठेके पर लिया जा रहा है फिर यह सरकार आपकी सरकार कैसे है। शेलार ने कहा कि हाल ही में कमला मिल में स्थित पब में आधी रात को नियमों का उल्लंघन कर भीड़भाड़ का वीडियो सामने आया था। ऐसे लोग साहस कैसे कर लेते हैं। कमला मिल में 29 दिसंबर 2017 को आग लगी थी जिसमें 14 लोगों की मौत हुई थी। मामले में 15 लोग दोषी पाए गए थे इनमें से दो मिल के मालिकों रमेश गोवानी और रवि भंडारी को अदालत ने दोषमुक्त करार दे दिया गया। सरकार को इसके खिलाफ अपील करनी चाहिए।
Created On :   3 March 2021 9:22 PM IST