दो ड्रोन से कैसे हो पाएगा 1133 गाँवों का सर्वे

How will survey of 1133 villages be done with two drones
दो ड्रोन से कैसे हो पाएगा 1133 गाँवों का सर्वे
तीन माह में केवल 183 गाँवों में नपाई का हुआ काम, पूरा होने पर मिलेगा भू स्वामित्व अधिकार दो ड्रोन से कैसे हो पाएगा 1133 गाँवों का सर्वे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गाँव में आबादी क्षेत्र में बसे लोगों को भू स्वामित्व का अधिकार देने नपाई का काम किया जा रहा है। इसके लिये ड्रोन से फोटो लेकर नक्शा तैयार हो रहा है। जिले के 1316 गाँवों में आबादी सर्वे का काम होना है लेकिन दो ड्रोन होने से काम में तेजी नहीं आ पा रही है। 19 जुलाई से शुरू हुए सर्वे में अभी तक सिर्फ 183 गाँवों में ही सर्वे हो पाया है। अभी भी 1133 गाँव ऐसे हैं जहाँ सर्वे होना बाकी है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत अभी तक जिले की दो तहसील सिहोरा एवं पाटन में सर्वे का काम शुरू हुआ है। उसमें भी वर्तमान में यह कार्य सिहोरा एवं पाटन तहसील में चल रहा है। जिसमें सिहोरा के 151 ग्रामों में से 149 ग्रामों में व पाटन के 215 गाँवों में से अभी 31 गाँवों में आबादी भूमि का ड्रोन से सर्वे किया गया है। जबलपुर ग्रामीण में भी अब काम शुरू करने की तैयारी है। काम अभी जिस गति से चल रहा है अगर ऐसे ही चलता रहा तो सर्वे के काम में अभी कई महीने और लग सकते हैं। हैरानी बात यह है कि इस समस्या के समाधान के लिए कोई प्रशासनिक पहल नजर नहीं आ रही है।
क्या आ रही परेशानी
इतने बड़े जिले के लिये सिर्फ एक ड्रोन कैमरा दिया गया था। जिससे पूरे दिन में एक या दो गाँव का ही सर्वे हो पाता था। वहीं कभी मौसम खराब होने पर या फिर चूने की लाइन से मिलान न होने पर भी ड्रोन से फोटो लेने में परेशानी आ रही थी। यही कारण है कि एक ड्रोन कैमरा और मँगाया गया। हालाँकि अभी भी जिस तेजी से आबादी सर्वे का काम होना चाहिये नहीं हो रहा है।
काम में अब तेजी आई है
आबादी सर्वे का काम अब तेजी से किया जा रहा है। टीम को फील्ड में जो भी समस्याएं आ रही थीं उनका निराकरण किया गया है। जल्द ही सभी गाँवों का सर्वे का काम पूरा कर लिया जायेगा। 
सुश्री विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर
 

Created On :   25 Oct 2021 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story