मिस एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल फैशन शो को लेकर भारी उत्साह

Huge excitement for Miss and Mrs India International Fashion Show
मिस एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल फैशन शो को लेकर भारी उत्साह
आकर्षक आयोजन मिस एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल फैशन शो को लेकर भारी उत्साह

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मिस एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, नागपुर और मेगा फैशन शो के लिए ओरिएंटेशन और ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर है। शनिवार को ऑडिशन दूसरे दिन 75 से अधिक विवाहित व अविवाहित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रविवार को ऑडिशन का अंतिम दिन है। ऑडिशन का आयोजन शिवाजी नगर स्थित आईएफडीए कैंपस में किया गया है। ऑडिशन को डिंपल पटेल, पल्लब बोस और ज्योति पोरवाल ने जज और क्यूरेट किया। दैनिक भास्कर के सहयोग से आईएफडीए (इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ फैशन एंड इंटीरियर डिजाइन) और आईजीए (इंटरनेशनल ग्लैमर एकेडमी) द्वारा मिस एंड मिसेज इंडिया इंटरनेशनल-2022 मेगा फैशन शो- (सौंदर्य स्पर्धा) का आयोजन किया जा रहा है। स्टाइल पार्टनर के रूप में कैपेलो जुड़ा हुआ है। ऑडिशन शुक्रवार से शुरू हुए। पहले ही दिन से ऑडिशन को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगियों को सैशे, मोमेंटो, मेरिट सर्टिफिकेट और गिफ्ट हैम्पर्स मिलेंगे। प्रत्येक श्रेणी में उप विजेताओं को क्राउन और सैशे प्राप्त होगा। विजेताओं को आईएफडीए, आईजीए का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। उन्हें सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे फेमिना मिस इंडिया, स्टाइल दिवा, मिसेज इंडिया और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। ऑडिशन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक चलेंगे।

Created On :   26 Jun 2022 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story