- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भारी मात्रा में वन्य जीवों की खाल व...
भारी मात्रा में वन्य जीवों की खाल व दूसरे अंग बरामद - तस्कर गिरोह गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क बरही/ कटनी । वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, वन परीक्षेत्र बड़वारा (बरही मुख्यालय) की संयुक्त टीम ने वन्य जीवों की तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। टीम ने दो आरोपियों से सांभर और चीतल के सींग लगभग 24 नग, उनके पास से 6 मॉनिटर लिजर्ड के चमड़े, काफी मात्रा में पैंगोलिन स्केल बरामद किए गए। आरोपियों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार उक्त वन्य जीवों के अवशेषों का शक्तिवर्धक दवाएं बनाने में उपयोग किया जाता है। यह गिरोह उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ तक सक्रिय है। आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अन्य तस्करों को पकडऩे टीमें उत्तरप्रदेश भेजी गई हैं। टीम ने सोमवार को तीन राज्यों में सक्रिय वन्यजीव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बरही थाना क्षेत्र के बुजबुजा में पेट्रोलपम्प के पास से दो तस्करों रामचरण चौधरी पिता गोपी चौधरी (32) निवासी बिचपुरा एवं धु्रव कुमार चौधरी पिता भाईलाल चौधरी (38) निवासी झिरिया को बरही से कटनी रोड में बुजुबुजा गांव के नजदीक उपकार फ्यूल प्वाइंट पेट्रोल पंप के आसपास कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जिन्हें टीम द्वारा रोकने की कोशिश की गई लेकिन वे भागने लगे। टीम ने घेराबंदी के बाद दो व्यक्तियों को पकड़ लिया और उनके पास रखे हुए बोरियों व थैली को खुलवाया गया तो टीम दंग रह गई। उनके पास से 6 मॉनिटर लिजर्ड के चमड़े, काफी मात्रा में पैंगोलिन स्केल यह सभी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रथम अनुसूची में आते हैं और विलुप्त की कगार पर पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही बहुत अधिक मात्रा में सांभर और चीतल के सींग लगभग 24 नग बरामद किए गए। संपूर्ण सामान और दो अपराधियों को अपने नियंत्रण में लेकर वन परीक्षेत्र बड़वारा बरही मुख्यालय लाया गया और आगे की पूछताछ एवं कार्यवाही संयुक्त टीम द्वारा वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट 1972 तथा बायोडायवर्सिटी एक्ट (जैवविविधता अधिनियम) की धाराओं के अंतर्गत किया जा रहा है। यह कार्यवाही डब्लूसीसी बी क्षेत्रीय उपनिदेशक अभिजीत रॉय चौधरी, बीटीआर फील्ड डायरेक्टर विंसेट रहीम तथा आर. सी. विश्वकर्मा वन मंडल अधिकारी कटनी और ओ. पी. सिंह बघेल एसडीओ कटनी के निर्देशन में की गई। इस टीम में बरही वन परिक्षेत्र के रेंजर डॉ.गौरव सक्सेना, डिप्टी रेंजर रामयश मिश्रा, महादेव शर्मा, पंकज चतुर्वेदी एवं अन्य लोग शामिल थे।
Created On :   29 Jun 2021 3:23 PM IST