जब हम पेड़ों को संरक्षित रखेंगे, तभी मानव जीवन सुरक्षित होगा

पौधे अपने परिजन के तहत लगाए पौधे जब हम पेड़ों को संरक्षित रखेंगे, तभी मानव जीवन सुरक्षित होगा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जब हम पेड़ों को संरक्षित करेंगे, तभी मानव जीवन का संरक्षण होगा। आज की जरूरत को देखते हुए पौधा रोपण आवश्यक हो चुका है। इसलिए शहर के विभिन्न स्थानों में दैनिक भास्कर के  पौधे अपने परिजन  अभियान द्वारा नीम के पौधे लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ कहना था पर्यावरण प्रेमियों का। मंगलवार को रजिस्ट्री कार्यालय, लक्ष्मी नारायण स्कूल, अतिरिक्त संचालक कार्यालय, सरदार वल्लभ भाई पटेल लॉ कॉलेज ने मिलकर पौधे रोपे और इस अभियान का हिस्सा बने।
पर्यावरण बचाने वृक्ष संरक्षण जरूरी-
रजिस्ट्री कार्यालय, अंधुआ के डीआईजी रजिस्ट्री प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि पर्यावरण सभ्यता को बचाना है तो हमें मिलकर वृक्ष बचाने होंगे। इसके लिए अधिक से अधिक पौधे रोपण के साथ लोगों में अवेयरनेस लाना भी जरूरी है। एक फलदार वृक्ष जब फल देता है तो हमें अत्यंत खुशी मिलती है, इसलिए हमें बहुवर्षीय, छायादार, फलदार पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर वरि. उप पंजीयक डॉ. कीर्ति सिंह, उपपंजीयक राजेन्द्र राय, पूजा ठाकुर, सचिन जैन, सोनीलाल परस्ते, हिमांशु, श्वेता आदि सदस्यों ने पौधे रोपे और उनकी सेवा करने का संकल्प भी लिया।
हमें वृक्षों से काफी प्रेम है-
लक्ष्मी नारायण स्कूल, रांझी में नीम का पौधा लगाने के बाद सेफ्टी के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया। इस मौके पर ननि शिक्षा अधिकारी वीना वर्गिस ने कहा कि वे वृक्षों से काफी प्रेम करती हैं। स्कूल परिसर में काफी पेड़ लगे हैं, समय-समय पर देखभाल करते रहते हैं। हमें मिलकर वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, साथ ही दूसरों को इनके महत्व के बारे में भी बतलाना होगा, आने वाला दौर वृक्षों से हरा-भरा रहे इसकी पहल अभी से करनी होगी। इस मौके पर मनोज जैन, राकेश जैन, विजय श्रीवास्तव, किरण वट्टी, महेश, दीपक चौधरी, मुकेश, रामकली आदि सदयों की उपस्थिति रही।
पेड़ हमारी जिन्दगी हैं ...
अतिरिक्त संचालक कार्यालय, महाकोशल कॉलेज में अतिरिक्त संचालक डॉ. लीला भलावी द्वारा नीम का पौधा लगाया गया। उन्होंने जन संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए दैनिक भास्कर का यह अभियान प्रशंसनीय है। प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए नीम का पेड़ होना चाहिए। यह ऐसा वृक्ष है जिसकी जड़ से लेकर तना, पत्तियाँ, फल और छाल तक बहुउपयोगी हैं। वहीं प्रो. अरुण शुक्ल ने कहा कि नीम का पौधा दिव्य होता है। इसके अनेकों गुण हैं और पेड़ हैं तो हमारी जिन्दगी है। इस अवसर पर प्रो. टीआर नायडू, प्रो. पवन तिवारी आदि मौजूद रहे।
कल को सुरक्षित बनाने के लिए आज लगाएँ पौधे-
भविष्य के लिए ऑक्सीजन चाहिए तो हमें आज ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है। ये बात हर एक व्यक्ति समझ ले तो आने वाले समय में ऑक्सीजन पैसे देकर नहीं खरीदनी पड़ेगी। यह कहना है सरदार वल्लभ भाई पटेल लॉॅ कॉलेज, खमरिया के संचालक प्रभात दुबे का, उन्होंने बताया कि सभी को एक मैसेज देना चाहता हूँ कि पौधे लगाएँ और समय-समय पर उनका लालन-पालन भी करें। ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर डॉ. प्रियंका दुबे, सचिव ओम ितवारी, मोनिका कुशवाहा, रविन्द्र गर्ग, मोहित यादव आदि सदस्य शामिल रहे।

 

Created On :   24 Aug 2021 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story