- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- भोपाल में मेल नर्स बनकर फरारी काट...
भोपाल में मेल नर्स बनकर फरारी काट रहा था मानव तस्करी का फरार ईनामी आरोपी
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले की पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में दो वर्ष से फरार ईनामी आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है, जो मेल नर्स बनकर फरारी काट रहा था। गिरफ्तार आरोपी सचिन जाटव 32 वर्ष पिता रामसिंह निवासी ग्राम भगौनिया तहसील एवं जिला भोपाल ने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर जिले की 11 नाबालिगों का सौदा अलग-अलग स्थानों पर किया था। गोहपारू थाना के अपराध धारा 366, 344, 368, 370, 376 (2)एन एवं 34 भादवि के प्रकरण में फरार आरोपी पर 30 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
गोहपारू थाना में 6 अगस्त 2020 को महिला ने शिकायत की थी कि मानव तस्करी गिरोह के सदस्यों द्वारा अच्छी जगह शादी कराने का झांसा देकर उसे बंधक बनाकर ईटा-भटटा का काम कराया गया और बाद में 20 हजार रूपये में सचिन जाटव को बेच दिया गया। रिपोर्ट पर विवेचना के दौरान मानव तस्करी गिरोह के आठ सदस्यों काजल उर्फ शान्ति सिंह गोंड़ पति गणेश, गणेश सिंह दोनों निवासी गजवाही पाली जिला उमरिया, देववती सिंह निवासी धौनहा, सीमा सिंह पति जयसिंह निवासी खैरी, रघुनाथ जाटव, पूजा सिंह पति रघुनाथ दोनों निवासी बंधिया जिला विदिशा, भूरी जाटव निवासी गोहपारू एवं सचिन जाटव निवासी विदिशा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
आरोपियों के कब्जे से उसी समय 11 नाबालिगों को मुक्त कराया गया था, जिन्हें अलग अलग स्थानों पर बेच दिया गया था। सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया था किन्तु आरोपी सचिन जाटव फरार था। तकनीकी अनुसंधान से आरोपी सचिन के भोपाल में कोलार रोड में होने की जानकारी लगी। फरार होकर पहले सीहोर के ग्राम खण्डवा में कृषि कार्य करते हुए फरारी काट रहा था। बाद में भोपाल में दानिश कुंज कोलार रोड में एक डॉक्टर परिवार में मेल नर्स का कार्य कर रहा था। पुलिस टीम वहां पहुंचकर गिरफ्तार कर यहां लेकर आई।
Created On :   1 Dec 2022 2:50 PM IST