पुलिस हिरासत में आरोपी को पिलाया गया मानव मूत्र - विधायक ने लगाया आरोप

Human urine fed to accused in police custody - MLA accuses
पुलिस हिरासत में आरोपी को पिलाया गया मानव मूत्र - विधायक ने लगाया आरोप
पुलिस हिरासत में आरोपी को पिलाया गया मानव मूत्र - विधायक ने लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क  बालाघाट । विधान सभा क्षेत्र बरघाट जिला सिवनी के कांग्रेसी विधायक अर्जुन सिंह काकोडिय़ा ने एक विचाराधीन आरोपी को मानव मूत्र पिलाने का सनसनीखेज आरोप लगाकर पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया है । दूसरी ओर महकेपार पुलिस चौकी प्रभारी अनूप यादव ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को सिरे से खारिज कर इस रंजिशपूर्ण हरकत बताया गया है । आरोपी जब जेल से छूटकर आया तभी उसने अपनी आप बीती बताई और फिर मामला विधायक तक पहुंचा ।
विधायक द्वारा आरोपित  है कि कटंगी मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर तिरोड़ी थाने के अंतर्गत महकेपार पुलिस चौकी के ग्राम अंबेझरी में 12 अप्रेल को ग्राम अंबेझरी के ही राजेश मरकाम के खेत से मोटर चोरी हो गई थी जिसके आधार पर गांव के ही तीन लोगो को मुखबीर की सूचना पर पूछताछ करने हेतु 17 अप्रैल को थाने लाया गया था ।  इन तीनों शिवदुर्गा भलावी  रामपल और जगदीश मरकाम उम्र 24 वर्ष  युवकों को  चौकी प्रभारी द्वारा प्रताडि़त किया गया इसके बाद रामपाल और जगदीश को छोड़ दिया था जबकि शिवदुर्गा को हिरासत में ही रखा गया ।20 तारीख को माननीय न्यायालय कटंगी में केस प्रस्तुत किया गया किंतु जमानत नहीं मिली । एडीजे कोर्ट मैं 21 अप्रैल को अपील कि गई इसकी जमानत 23 अप्रैल को मंजूर हो गई । शिव दुर्गा 24 अप्रैल को जेल  से छूट कर आया और  उसने आरोप लगाया कि उसे पुलिस हिरासत में महकेपार पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा मानव मूत्र पिलाया गया । विधायक ने मामले की जांच की मांग की है ।

Created On :   29 April 2020 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story