पालीटेक्निक महाविद्यालय के सामने पाईप लाईन फूटी सैकडों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

Hundreds of liters of water is being wasted in the pipeline in front of the Polytechnic College
पालीटेक्निक महाविद्यालय के सामने पाईप लाईन फूटी सैकडों लीटर पानी हो रहा बर्बाद
पन्ना पालीटेक्निक महाविद्यालय के सामने पाईप लाईन फूटी सैकडों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में पड रही भीषण गर्मी के बीच जहां जल संकट के कारण हर जगह लोग लाईनों में डिब्बे लेकर पानी भरते देखे जा सकते हैं तथा पेयजल के लिए निरपत सागर, धरमसागर, लोकपाल सागर से सप्लाई की जाती है। लेकिन धीरे-धीरे उक्त तालाब पूर्ण रूप से सूखने की कगार पर पहुंच रहें है तथा एक-एक बूंद पानी संरक्षित करने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर पेयजल सप्लाई मे लगे कर्मचारियों की लापरवाही से अनेक स्थानो पर पाईप लाईन फूटी हुई है जिससे प्रतिदिन सैकडो लीटर पानी सडक पर फैलकर बर्बाद हो रहा है। पालीटेक्निक महाविद्यालय के सामने स्थित सीसी सडक के बीचोंबीच पाईप लाईन लगभग एक सप्ताह से फूटी हुई है तथा लगातार पानी बह रहा है। उक्त संबंध में सूचना भी नगर पालिका कर्मचारियों को दी गई थी लेकिन अभी तक कोई सुधार कार्य नही कराया गया और लगातार पेयजल के लिए उपयोग आने वाला पानी बर्बाद हो रहा है। जिसमे तत्काल सुधार कार्य कराया जाना चाहिए। 

Created On :   13 Jun 2022 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story