जल समस्या को लेकर नगर पालिका पहुंचे सैकड़ों लोग

Hundreds of people reached the municipality regarding water problem
जल समस्या को लेकर नगर पालिका पहुंचे सैकड़ों लोग
पन्ना जल समस्या को लेकर नगर पालिका पहुंचे सैकड़ों लोग

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना नगर में पेयजल समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है आज रानीगंज वार्ड नंबर 17 के सैकड़ों निवासियों ने नगर पालिका कार्यालय पन्ना पहुंचकर सीएमओ बसंत चतुर्वेदी को शिकायती आवेदन सौंपकर बताया कि बस्ती के लोग तकरीबन ०2 किलोमीटर दूर पानी से पानी लाने को मजबूर हैं। सभी लोग वार्ड क्रमांक 17 मदार टेकरी गुडियाना पाठशाला के पास के आदिवासी अल्पसंख्यक व अन्य समाज के लोग हैं। मोहल्ले में पानी की समस्या का समाधान के लिए तुरंत ही बोर करवाया जाए जिससे पानी की समस्या दूर हो सके। सीएमओ ने शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। इस दौरान सैकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल रहे। शीघ्र जल समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। 

Created On :   18 Jun 2022 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story