- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जयसिंहनगर क्षेत्र में यूपी-पंजाब...
जयसिंहनगर क्षेत्र में यूपी-पंजाब सरकार की प्रिंट वाली बोरियों में मिली सैकड़ों क्विंटल धान
डिजिटल डेस्क शहडोल। जिले में उपार्जन कार्य शुरु होते ही व्यापारियों के कारनामे सामने आने लगे हैं। अभी तक व्यापारियों द्वारा स्थानीय किसानों से कम दामों में खरीदी करने के बाद किसानों के फर्जी पंजीयन के नाम पर धान बेचे जाने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन तहसील जयसिंहनगर व मण्डी ब्यौहारी अंतर्गत ऐसी बोरियों में धान सीज की गई हैं, जिन पर यूपी व पंजाब सरकार प्रिंट किया हुआ है।
आश्ंाका जताई जा रही है कि बाहर से धान लाकर स्थानीय उपार्जन केंद्रों में बेचने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन संयुक्त निरीक्षण के दौरान पकड़ में आ गई। अब मामले की जांच चल रही है।
यह है पूरा मामला
उपार्जन में गड़बड़ी व अनियमितता को रोकने के लिए प्रशासनिक टीम भी बनाई गई है। जयसिंहनगर तहसीलदार दीपक पटेल तथा ब्यौहारी तहसीलदार अभ्यानंद पटेल को शनिवार को सूचना मिली कि जयसिंहनगर अंतर्गत खरीदी केंद्र सनौसी बेल्हौड़ी में बाहर की धान लाकर बेची जाने की तैयारी है। तीन स्थानों पर धान लाकर डंप की गई है। सूचना पर रात करीब 11 बजे संयुक्त टीम ने उक्त केंद्र से लगे नगनौड़ी, सनौसी व अन्य ग्रामों में पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां एक स्थान पर 422 बोरी तथा दूसरे स्थान पर 195 बोरी धान एकत्रित पाई गई। इसके अलावा पपौंध में दो स्थानों पर 700 बोरी धान जब्त की गई है। संबंधित जनों द्वारा मौके पर इस बात के दस्तावेज मुहैया नहीं करा सके कि धान उनकी है या किसी और की। जिस पर तीनों स्थानों पर रखी धान को सीज कर दिया गया।
तो क्या बाहर से बेचने के लिए लाई गई धान
प्रशासनिक टीम द्वारा जयसिंहनगर क्षेत्र के गांवों में मिली धान को मिले स्थानों पर ही सीज कर मामला मण्डी ब्यौहारी के सुपुर्द कर दिया। टीम ने पाया कि जिन बोरियों में धान भरी हुई है उनमें यूपी तथा पंजाब सरकार छपा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि व्यापारियों द्वारा बाहर की धान लाकर यहां रखवाई गई है। जिनकी बोरियां बदलने के पूर्व ही पकड़ में आ गईं। कहा जा रहा है कि स्थानीय किसानों के पास बाहर के राज्यों की बोरियां कैसे आ सकती हैं।
कलेक्टर की फटकार के बाद भेजी टीम
बाहर के राज्यों के पिं्रट वाली बोरियों में मिली धान के इस मामले की जांच को लेकर भी लापरवाही सामने आई। सीज करने के बाद जानकारी जिला स्तर पर भी दी गई थी। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार की टीएल बैठक में कलेक्टर वंदना वैद्य ने आपूति अधिकारी से जानकारी चाही तो वो जवाब नहीं दे पाए। फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने जांच कराने को कहा। इसके बाद फूड विभाग व मण्डी से टीम मौके पर भेजी गई।
इनका कहना है
मण्डी व फूड विभाग की टीम आज संबंधित स्थानों पर पहुंची थी। बोरियों में बाहर के राज्यों के प्रिंट हैं। तीनों स्थानों की धान सीज है। मंगलवार को सिविल कोर्ट मेें प्रकरण रखा जाएगा। जहां संबंधितों को प्रूव करना होगा कि धान कहां से आई और किसकी है।
-अमित मिश्रा, तहसीलदार व प्रशासक मण्डी ब्यौहारी
नगनौड़ी, सन्नौसी व पपौंध में धान की बोरियां जब्त हुई हैं। टीम द्वारा जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
-कमलेश टांडेकर, जिला आपूर्ति अधिकारी व प्रभारी नान
Created On :   13 Dec 2021 11:25 PM IST