- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पति ने मांगा कुछ ऐसा कि रात में...
पति ने मांगा कुछ ऐसा कि रात में चाकू लेकर सोने लगी पत्नी, अंतत: तलाक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक महिला चाकू लेकर सोती थी, ताकि पति उससे नजदीकी न बढ़ा सके। बच्चे को लेकर दोनों में अक्सर अनबन होती रहती थी। लंबे समय तक चली लड़ाई के बाद हाल ही में दोनों ने फैमिली कोर्ट से आपसी सहमति से आखिरकार तलाक ले लिया।
करियर की ज्यादा चिंता थी
काजल व अजय (बदला हुआ नाम) दोनों एक ही प्रोफेशन में थे। कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। कुछ वर्षों तक दोनों में अच्छी-खासी बनती थी। दोनों एक दूसरे की भरपूर केयर करते थे। शादी की सालगिरह हो या फिर जन्मदिन, एक दूसरे को महंगे उपहार भी देते थे। कुछ समय बाद पति ने बच्चे की मांग की, लेकिन पत्नी तैयार नहीं थी। वह करियर को बुलंदी तक पहुंचाने के सपने देख रही थी और पति जिद पर अड़ा रहा। नतीजतन आए दिन झगड़े होने लगे। दोनों पास रहते हुए भी दूर थे।
पति के अनुसार पत्नी रात को चाकू लेकर सोती थी। पति को धमकी भी दी थी कि वह गलती से भी उससे नजदीकी न बढ़ाए। ऐसी स्थिति में कुछ समय साथ रहने के बाद पत्नी अपने क्षेत्र में नाम कमाने के लिए पति से दूर रहने लगी। इस बीच लंबा समय गुजर गया। इसी दौरान पत्नी ने तलाक के लिए नोटिस भेजा। पति ने भी तलाक की इच्छा जताई और जवाबी नोटिस दिया। इससे परिवार में दोनों की बदनामी होने लगी। बाद में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने में ही भलाई समझी।
माता-पिता के लिए खाना बनाने को कहा, तो तलाक मांग बैठी
फैमिली कोर्ट में एक और हैरान करने वाला मामला आया। तलाक की नौबत इस कारण पहुंची कि पति ने माता-पिता के लिए खाना बनाने को कहा। नागपुर निवासी अर्पिता (बदला हुआ नाम) की कुछ साल पहले रंजित (बदला हुआ नाम) से शादी हुई थी। रंजित घर परिवार से काफी संपन्न था। नौकर-चाकर से लेकर सभी सुविधाएं घर में थी। रंजीत की जिद थी कि खाना उसकी पत्नी ही बनाए, ताकि माता-पिता को उसके हाथों का खाना मिल सके, लेकिन अर्पिता को यह मंजूर नहीं था। दोनों में आए-दिन अनबन होती रही। अंत में बात तलाक तक पहुंच गई।
Created On :   26 Dec 2019 12:11 PM IST