ट्रैक्टर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी घायल

Husband dies due to tractor collision, wife injured
ट्रैक्टर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी घायल
ट्रैक्टर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुंडम में ग्राम बैरागी के पास एक बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रैक्टर चालक ने सामने से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार राजू परस्ते की मौत मौके पर ही हो गई और पत्नी फूल बाई बुरी तरह घायल हो गई। यह हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब राजू अपनी पत्नी के साथ बाजार से सामान खरीदने के लिए कुंडम जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि जुझारी ग्राम के ही संता सिंह ने सूचना दी कि राजू परस्ते को ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 5427 के चालक ने बैरागी हड्डी गोदाम के पास सीधे सामने से टक्कर मार दी। जिससे  मौके पर ही राजू की मौत हो गई तथा फूलबाई को हाथ पैरों में चोटें आ गयीं और टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला। 
पेड़ पर लटका मिला युवक - जबलपुर। पनागर के पौनिया ग्राम में 22 साल के राजकुमार ने घर के सामने आम के पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। राजकुमार को फंदे पर लटका देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जाँच प्रारंभ कर दी है।
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल 
 मदन महल थाना क्षेत्र में स्नेह नगर चौक के पास कार चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूत्रों के अनुसार भारत भटकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी बिना नंबर की नई बाइक लेकर अपने दोस्त रवि अन्ना के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। स्नेह नगर  चौक के पास यादव कालोनी की ओर से आ रही बिना नंबर की कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं  कार के सामने का हिस्सा भी क्षतिगस्त हो गया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है। 

Created On :   17 April 2020 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story