ट्रैक्टर की टक्कर से पति घायल, पत्नी की बाँहों में तोड़ा दम

Husband injured in tractor collision, died in wifes arms
ट्रैक्टर की टक्कर से पति घायल, पत्नी की बाँहों में तोड़ा दम
तिलवारा क्षेत्र में डगडगा हिनौता के पास हुआ हादसा ट्रैक्टर की टक्कर से पति घायल, पत्नी की बाँहों में तोड़ा दम

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में ग्राम डगडगा हिनौता के पास रविवार की रात मोपेड सवार दम्पति को ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय दिव्यांग मोपेड चालक को उसकी पत्नी इलाज के लिए मेडिकल लेकर रवाना हुई लेकिन रास्ते में ही घायल ने पत्नी की बाँहों में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घमापुर लालमाटी स्थित त्रिमूर्ति दरबार के पास रहने वाला नितिन कनौजिया उम्र 30 वर्ष एक पैर से दिव्यांग था। वह अपनी मोपेड से पत्नी अनीता को लेकर चरगवाँ किसी रिश्तेदार के यहाँ गया था। वहाँ से लौटते समय डगडगा हिनौता के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोपेड सवार दम्पति सड़क पर गिरे और पति को गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 को मौकेे पर बुलाया और घायल को उसकी पत्नी के साथ मेडिकल रवाना किया। मेडिकल में चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

Created On :   12 Dec 2022 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story