पति ने कर दी पत्नी की हत्या -मायके ले जाने आया था भाई

Husband killed his wife - brother came to take her with him
 पति ने कर दी पत्नी की हत्या -मायके ले जाने आया था भाई
 पति ने कर दी पत्नी की हत्या -मायके ले जाने आया था भाई

डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (मोरवा)।  जिले भर में छठपर्व मना रहे थे, उसी समय मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरवा में मामूली कहा-सुनी में व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तवा मार कर हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या करने के बाद पति घटना स्थल से फरार हो गया था लेकिन पुलिस को उसके गांव में ही छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद वह धरा गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी सियाराम विश्वकर्मा पिता रामजग विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष और उसकी पत्नी अनीता विश्वकर्मा के बीच विवाद हो गया। उसका भाई उसे मायके ले जाने के लिये आया हुआ था। पति ने मायके जाने से रोका तो पहले कहा-सुनी हुई फिर बात हाथापायी तक आ गयी। दोनों के बीच मारपीट की नौबत के दौरान पति सियाराम ने वहां पर पड़ा हुआ रोटी बनाने वाला तवा उठाया और उसके सिर पर मार दिया। अनीता अचेत होकर वहीं गिर पड़ी और उसके खून बह निकला। पति को उसके मृत होने की आशंका हुई तो वह मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के उपरांत सुबह घटना स्थल का मुआयना किया गया। एसडीओपी डॉ. कृपाशंकर द्विवेदी व थाना प्रभारी एनपी सिंह ने मामले की जांच पड़ताल करने उपरांत शव को पीएम के लिए भेजा। साथ ही आरोपी पति पर आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
भाई ने लगाया आरोप
घटना के पूर्व अपनी बहन के घर मौजूद भाई गोपाल ने मोरवा थाने में अरोपी पर दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताडऩा देने का आरोप लगाया। फरियादी ने लगातार मारपीट करने और बात-बात पर गालियां देने का आरोप लगाया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत लेकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया और शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
 

Created On :   4 Nov 2019 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story