- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Husband killed his wife - brother came to take her with him
दैनिक भास्कर हिंदी: पति ने कर दी पत्नी की हत्या -मायके ले जाने आया था भाई

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (मोरवा)। जिले भर में छठपर्व मना रहे थे, उसी समय मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरवा में मामूली कहा-सुनी में व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तवा मार कर हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या करने के बाद पति घटना स्थल से फरार हो गया था लेकिन पुलिस को उसके गांव में ही छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद वह धरा गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी सियाराम विश्वकर्मा पिता रामजग विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष और उसकी पत्नी अनीता विश्वकर्मा के बीच विवाद हो गया। उसका भाई उसे मायके ले जाने के लिये आया हुआ था। पति ने मायके जाने से रोका तो पहले कहा-सुनी हुई फिर बात हाथापायी तक आ गयी। दोनों के बीच मारपीट की नौबत के दौरान पति सियाराम ने वहां पर पड़ा हुआ रोटी बनाने वाला तवा उठाया और उसके सिर पर मार दिया। अनीता अचेत होकर वहीं गिर पड़ी और उसके खून बह निकला। पति को उसके मृत होने की आशंका हुई तो वह मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के उपरांत सुबह घटना स्थल का मुआयना किया गया। एसडीओपी डॉ. कृपाशंकर द्विवेदी व थाना प्रभारी एनपी सिंह ने मामले की जांच पड़ताल करने उपरांत शव को पीएम के लिए भेजा। साथ ही आरोपी पति पर आईपीसी की धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
भाई ने लगाया आरोप
घटना के पूर्व अपनी बहन के घर मौजूद भाई गोपाल ने मोरवा थाने में अरोपी पर दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताडऩा देने का आरोप लगाया। फरियादी ने लगातार मारपीट करने और बात-बात पर गालियां देने का आरोप लगाया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत लेकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया और शव को पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज से 25 तक बंद रहेगी जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी -कटनी-चोपन पैसेंजर भी रहेगी निरस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: बस की चपेट में आये दो मासूमों की मौत, सगे भाई-बहन थे मृतक
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए डिरेल, लाइन नंबर 6 पर हुआ हादसा
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंगरौली नगर निगम को एनसीएल से वसूलना है 175 करोड़ , सुप्रीम कोर्ट में है मामला
दैनिक भास्कर हिंदी: छत पर लटक कर बच्चों ने बचाई अपनी जान, एस्सार के राखड़ डैम के फूटने गांव पर बरपा कहर